Brahma Kumaris Give Message Of Equality For The Differently Abled People

Bhopal ( Madhya Pradesh): The ‘Equality, Protection and Empowerment’ Campaign for the Differently Abled((Divyang) by Brahma Kumaris, held a program at Asha Niketan Higher Secondary School and Miriam School in Bhopal. The Campaign participants were welcomed with flowers.

BK Monika explained the aims and objectives of this Campaign to the audience.  This Campaign is working to spiritually empower the Differently Abled,  so that they don’t harbor any feelings of inferiority about themselves and are treated with equality and respect in the society.  It will cover the entire state of Madhya Pradesh.  It has already covered the states of Odisha and Karnataka before this.

BK Sarita said that we never hear about blind people getting into accidents.  It’s always the people with eyesight,  who are causing accidents.  Differently Abled people, communities and society,  are not a burden.  She cited the examples of prominent people like Arunima Sinha, Braille, Pranjal Patil, Thomas Edison, who were Differently Abled,  yet achieved huge milestones in their lives. Those having negative mental tendencies are the ones who are really handicapped.  We must all work to bring this change in perception towards the Differently Abled.

BK Suryamani from Mount Abu,  held many value based games and activities with the children and inspired them to follow these values in their lives.

BK Bhavna held a Rajyoga session for the audience.  Prizes were given to the children who won these games.

School Teachers Mukesh and Rohini thanked the Brahma Kumaris for this initiative.  It has given immense happiness to these children.  They hoped that more such programs will be held by the Brahma Kumaris in the future as well.

News in Hindi:

*दिव्यांग समानता, संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आज आशा निकेतन और मरियम स्कूल में कार्यक्रम संपन्न हुआ।*

*व्यक्ति दिव्यांग तन से नहीं मन से होता है- ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी**
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चलाया जा रहा मध्य प्रदेश दिव्यांग समानता, संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान भोपाल के आशा निकेतन बाधिर हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा जहां पर पुष्प गुच्छ से अभियान के सदस्यों का स्वागत किया गया। ब्रह्माकुमारी मोनिका दीदी ने अभियान का लक्ष्य और उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है दिव्यांग जनों को समाज में सम्मान दिलाना और उन्हें समानता संरक्षण और सशक्त बनाना ताकि कोई भी शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति किसी भी हीन भावना से ग्रसित ना हो और समाज में उनके साथ समानता का व्यवहार हो और सम्मान बरकरार रहे इसी उद्देश्य को लेकर के यह दिव्यांग समानता संरक्षण और शक्ति करण अभियान पूरे प्रदेश में निकाला जा रहा है इससे पूर्व उड़ीसा एवं कर्नाटक में भी इस प्रकार का अभियान चलाया जा चुका है। ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि कोई अंधे व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है जब भी एक्सीडेंट होता है तो आंखों से देखने वाले व्यक्ति का ही होता है। दिव्यांग- परिवार, समाज, संगठन पर बोझ नहीं है। अरुणिमा सिन्हा का उदाहरण देते हुए कहा कि एक दिव्यांग महिला जिसने 29000 फिट से भी अधिक ऊंचाई पर जाकर माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारत का तिरंगा लहराया हमें गर्व है ऐसे दिव्यांग जनों पर दीदी ने लुई ब्रेल, प्रांजल पाटिल, थॉमस अल्वा एडिसन आदि दिव्यांग जनों के उदाहरण देकर अपनी बात को सभी के बीच स्पष्ट किया। दिव्यांगों ने बहुत कुछ करके दिखाया है। असली में दिव्यांग तो वह हैं जिनकी सोच खराब है, जो दिव्यांगों से घृणा करते हैं, जो दिव्यांगों को बोझ समझते हैं असली में व्यक्ति दिव्यांग तन से नहीं मन से होता है। हमें एकजुट होकर सभी की सोच को परिवर्तन करना है। परिवर्तन भूमि ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से आए हुए भ्राता सूर्यमणि भाई जी ने सभी को अनेकानेक एक्टिविटीज एवं गेम्स के द्वारा जीवन में नैतिक मूल्यों के बारे में बताते हुए उन्हें धारण करने की शिक्षा दी अंत में भावना बहन ने सभी को प्रतिज्ञा करा कर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया एवं विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अभियान के प्रति स्कूल के शिक्षक मुकेश एवं शिक्षिका रोहिणी ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए , अभियान दल के सदस्यों को धन्यवाद किया आपने बच्चों के बीच आकर उन्हें जो खुशी दी है वह हम कभी नहीं भुला सकते ऐसे प्रोग्राम सदा होते रहे यही आपसे आशा रखते हैं।

Subscribe Newsletter