Brahma Kumaris gave message to save water on Ganga Saptami

Chhatarpur ( Madhya Pradesh ): On the occasion of Ganga Saptami Brahma Kumaris fancy dressed with swans and the message was given to make the intellect as clean as the Ganges.

The said program was done at Pratap Sagar pond under ‘Jal Jan Abhiyan‘ in which BK Kalpana said that Ganga water has its own glory, Ganges water is not called Ganga water, but called as Ganga jal, because water becomes a simple word but when it is called ‘jal’ , then its worship form comes in front of us. When we go to the temples of deities, we do not say that we are going to offer water, we say that we are going to offer ‘jal’.  It is our duty that we should save water and should not litter it. To save water pollution, one has to remove the pollution of the mind, for this one has to become like swans and learn to pick pearls of virtues leaving pebbles of waste.

On this occasion, everyone performed ‘Jal Aarti’ and fed the fishes, then took a pledge to become a swan and a saint. BK Suman, BK Mohini requested every one to pledge to save water.

News In Hindi:

स बुद्धि बन मन के  प्रदूषण को दूर कर जल प्रदूषण रोकना है 
मानो तो मैं गंगा मां हूं, ना मानो तो बहता पानी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा गंगा सप्तमी के उपलक्ष्य में सभी भाई बहनों द्वारा हंस बनाए गए और उनके माध्यम से गंगा की भांति बुद्धि को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया।

उक्त कार्यक्रम जल जन अभियान के अंतर्गत प्रताप सागर तालाब पर किया गया जिसमें बीके कल्पना ने कहा कि गंगाजल की अपनी एक अलग महिमा  है, गंगा का पानी नहीं कहते गंगाजल कहते हैं क्योंकि पानी एक साधारण शब्द हो जाता है लेकिन जब उसको जल कहते हैं तो उसका पूजनीय स्वरूप हमारे सामने आता है। जब हम देवी देवताओं के मंदिरों में जाते हैं तो यह नहीं कहते कि पानी चढ़ाने जा रहे हैं हम कहते हैं जल चढ़ाने जा रहे हैं। जब कोई संकल्प लिया जाता है तो यही कहते हैं कि मैं जल को साक्षी मानकर यह संकल्प लेता हूं इसका अर्थ यही हुआ कि जल एक देवता है क्योंकि जो देता है वही देवता है इसलिए हमारा फर्ज है कि हमें जल को बचाना चाहिए उसमें गंदगी नहीं फैलानी चाहिए। हमें जल प्रदूषण को बचाने के लिए मन का प्रदूषण हटाना पड़ेगा इसके लिए हमें हंस बुद्धि बन व्यर्थ का कंकड़ पत्थर छोड़ गुण रुपी मोती चुगना सीखना पड़ेगा।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर जल आरती की और मछलियों को दाना खिलाया तत्पश्चात हंस और संत बनने के लिए संकल्प लिए और बीके सुमन, मोहिनी द्वारा जल बचाने की प्रतिज्ञा कराई गई।

Subscribe Newsletter