Brahma Kumaris Felicitated with “Rajasthan Gaurav 2020” Award

Jaipur ( Rajasthan ): The “Sanskriti Yuva Sanstha” Cultural Youth Organization organized a grand ceremony at Diggi Palace Hotel on Swai Jaisingh Road to honor 40 illustrious talents with the “Pride of Rajasthan 2020” awards. Dr. C. P. Joshi, Speaker of the Rajasthan Legislative Assembly, was the Chief Guest on this occasion. Pratap Singh Khachariyawas, Transport Minister in the Government of Rajasthan, coordinated the program. Mr. Suresh Mishra, Head of the Cultural Youth organization Sanskriti Yuva Sanstha; Govardhan Lal Baddhar, Judge in the Rajasthan High Court; Pandit Mukesh Bharadwaj, well-known Vastu Shastri (sacred art and science of architecture); Govind Parikh, Patron, and Ms. Saubhyta Mishra were the other distinguished guests that addressed the gathering.

The Brahma Kumaris organization was also felicitated with the “Rajasthan Gaurav 2020” award for their Spiritual Services. BK Poonam, Subzone Incharge of Brahma Kumaris from Rajpark Jaipur, accepted this award on behalf of the organization. The Brahma Kumaris were chosen for their exemplary work in social service, stress relief, and peace promotion. More than 100 service centers of the Brahma Kumaris have worked tirelessly for humanity in the last 50 years in Rajasthan.

Personalities from different fields such as Judiciary, Administration, Education, Police, Journalism, Real Estate, Medicine, Yogic Sciences, Astrology, Modelling, and Music were also awarded for distinguished performance in these areas.

News in Hindi:

‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ की ओर से एक भव्य समारोह में सवाई जयसिंह रोड स्थित होटल डिग्गी पैलेस में प्रदेष की 40 लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव‘‘ के अलंकरण से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी, समारोह की अध्यक्षता कर रहे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास , संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री गोवर्धन लाल बाढधार, विशिष्ठ अतिथि अन्तर्राश्ट्रीय ख्याति प्राप्त पं. मुकेश भारद्वाज, संरक्षक गोविन्द पारीक, सुश्री सौम्यता मिश्रा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा-न्यायिक सेवा, जोगाराम जांगिड-भारतीय प्रषासनिक सेवा, प्रोफेसर फिरोज-संस्कृत शिक्षा, श्री सत्येन्द्र सिंह-भारतीय पुलिस सेवा, श्रीनारायण टोकस-भारतीय पुलिस सेवा, मधुसूदन मिश्रा-न्यायिक सेवा, राजेष शर्मा-न्यायिक सेवा, श्रीमती शुचि शर्मा -भारतीय प्रषासनिक सेवा, सुश्री लता खण्डेलवाल-पत्रकारिता, वरूण अग्रवाल-बिल्डिंग निर्माण, बी.के. पूनम दीदी-आध्यात्मिक सेवा, डाॅं. भ्रातृ भूशण-कैंसर चिकित्सा, महामण्डलेष्वर मंहत पुरुषोत्तम भारती-धर्मसेवा, डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी-भारतीय प्रषासनिक सेवा, योगगुरू ढाकाराम-योग सेवा, विकास जैन-पत्रकारिता, गोवर्धन चोधरी-पत्रकारित, मनोज माथुर-पत्रकारिता, अजय शर्मा-राजकीय सेवा, हरिप्रसाद शर्मा-ज्योतिष, दिनेश- गुप्ता पर्यावरण, राज बंसल-फिल्म वितरण, राहुल जैन -डाक टिकट आर्टिस्ट, डाॅ. दिवाकर अग्रवाल-चिकित्सा, सुश्री कंचन खटाना-माॅडलिंग, श्रीमती सानिका सिंह-पपेटर कला, पं. रतन मोहन शर्मा-गायन, पहलवान भवानीसिंह देवासी-खेल, डाॅ. श्वेता सिंह-लेखन एवं कहानिकार, आनन्द पारीक-कर सेवा, राधेष्याम तंवर-समाज सेवा, डाॅ. मेधावी गोतम-चिकित्सा, हेमंत भाई गोयल-दिव्यांग सेवा, डाॅ. सौरभ चतुर्वेदी-चिकित्सा, अमानत अली कावा-संगीत, अमित षर्मा-पत्रकारिता, डाॅ. अम्रता यादव-चिकित्सा, षैलेन्द्र खण्डेलवाल, विधिक सेवा को राजस्थान गौरव एवं मरणोपरांत नईमुददीन रंगरेज-समाज सेवा, सुश्री मिशा शर्मा -खेल, भानुज डाबी-खेल को स्मृति चिन्ह, प्रषस्ति पत्र, दुपटटा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत सुनिलकुमार जैन एवं उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अन्य पदाधिकारियों ने अतिथीयों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। अन्त में कार्यकारी अध्यक्ष चीत्रा गोयल ने अतिथीयों को धन्यवाद ज्ञापीत किया ।

इसमें पूनम दीदी सब जोन इंचार्ज- राजापार्क जयपुर राजस्थान के लगभग 100 सेवाकेंद्र के माध्यम से पिछले 50 से अधिक वर्षों से की जा रही मानवता के समाज सेवा, लोगों का जीवन तनावमुक्त, सुख शांति से संपन्न , बनाने में योगदान के लिए राजस्थान गौरव 2020 से सम्मानित किया गया।

Subscribe Newsletter