Brahma Kumaris Felicitated by Governor of Odisha for Social Welfare

Sirsa ( Haryana ): On the occasion of Sirsa District Foundation Day, the Media Foundation and the Advance Media Center in joint collaboration organized a program called “Sirsa Memorial: Inauguration and Felicitation Cermony.” It was held at the Yuvraj Farm House in Village Maujdin of Sirsa. The Chief Guest on this occasion was Professor Ganeshi Lal, Honorable Governor of Odisha. The program was chaired by Ms. Sunita Duggal, Member of Parliament from Sirsa. Mr. Surender Chauhan, Deputy Editor of Aaj Tak, National TV Channel, was the main speaker of this function.

At this grand ceremony, prominent organizations, physicians, and journalists working for the welfare of humanity were felicitated.  The Brahma Kumaris Organization was awarded for its exemplary social service activities.  BK Bindu, Head of the Sirsa branch of the Brahma Kumaris, recieved this award from the Honorable Governor on behalf of the Organization.

News in Hindi:

सेवा समाचार सिरसा – समाज कल्याण तथा जन जागृति के कार्यों में अहम भूमिका निभाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की सिरसा शाखा – शांति सरोवर की मुख्य संचालिका ब्र.कु. बिन्दू सिरसा गौरव अवार्ड से सम्मानित

उड़ीसा के राज्यपाल -महामहिम भ्राता गणेशी लाल जी नें  किया सम्मIनित

सिरसा जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मीडिया फांउडेशन व अग्रिम मीडिया सैंटर के संयुक्त तत्वाधान में गांव मौजदीन में स्थित युवराज फार्म हाउस में ’’सिरसा स्मारिका’’ विमोचन एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उड़ीसा के माननीय राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा की सांसद बहन सुनीता दुग्गल जी ने की। राष्ट्रीय चैनल ’’आज तक’’ के डिप्टी एडिटर भ्राता सतेन्द्र चैहान जी इस आयोजन के मुख्य वक्ता रहे।

सिरसा में हुए इस भव्य आयोजन में उक्त संस्थान द्वारा समाज कल्याण के महान कार्य तथा मानव सेवा में समर्पित एवं उतकृष्ट कार्य कर रही संस्थाओं, चिकित्सकों तथा पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की सिरसा शाखा शांति सरोवर की मुख्य संचालिका ब्र.कु. बिन्दू बहन को माननीय राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल जी ने सिरसा गौरव के अवार्ड से सम्मानित किया।

Subscribe Newsletter