Brahma Kumaris Bhanupratappur Felicitate Panchayat Members

Bhanupratappur ( Chhattisgarh ): A program was arranged by Brahma Kumaris of Bhanupratappur to felicitate newly elected President Mr. Sunil Babla Pahadi; Vice President Mr. Kamlesh Gaonade of Town Panchayat; Councillors from all the Wards, Mr. Chandra Kumar Katghare; Mr. Manish Sahu; Mr. Bhagwan Singh Kunjam; Mr. Narendra Kuldeep; Mr. Manish Tempa Yogi; Sandhya Sahu and Rajendar Kaur.

They were greeted, congratulated  and honoured by BK Rama, Director of all Centres in Kanker District, with Godly Gift.  She spoke about the knowledge of actual Self (Soul), true introduction of God (Supreme Soul). She invited the President with all the elected members to visit the Centre to learn Rajayoga free of cost to be able to live a tension free happy life by improving their work efficiency.

Mr. Sunil Babla Pahadi said, “Life is a struggle to achieve our goal. For that we need Knowledge and Power which can be acquired through Meditation”. He said, “Since last 10 to 12 years I am aware of this Organization but due to preoccupied schedules I could not go to their Centre. I am today very lucky that I have a chance to come here. This Organization teaches a man to become a true Human Being. It makes man Positive”. He further said, “Today since morning I was very much under tension and by coming here, I am feeling peaceful and relaxed. I am very grateful to all of you for inviting and honouring us. We will cooperate you fully as and when needed in future”.

Mr. Kamlesh Sahu said, “On coming here I am feeling overwhelmed. I am feeling very happy and peaceful here for which I am really very grateful to Brahma Kumaris”.

Speaking on this occasion Advocate Mr. Chandra Kumar Katghare said, “I observed an inner transformation in the people associated in large numbers with Brahma Kumaris”.

In Hindi:

ब्रह्माकुमारीज ने किया नवनिर्वाचित नगर पंचायत सदस्यों का सम्मान

बस स्टैंड प्रतीक्षालय के ऊपर आज ब्रह्माकुमारीज प्रांगण में भानूप्रतापपुर के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पहाड़ी , उपाध्यक्ष कमलेश गांवड़े एवं विभिन्न वार्डो के पार्षद, .. चंद्र कुमार कटझरे, मनीष साहू ,भगवान सिंह कुंजाम , नरेंद्र कुलदीप, मनीष टेम्पा योगी, संध्या साहू राजेंद्रर कौर आदि ने शिरकत किया जिनका सम्मान संस्था की ओर से किया गया और ईश्वरीय सौगात ,श्रीफल, और प्रसाद भेंट किए गए । कांकेर जिले की मुख्य संचालिका बी के रामा दीदी ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों का अभिनंदन किया एवं शुभ कामना के साथ विजय की बधाई दी ,और दिव्य ज्ञान स्वयम की वास्तविक पहचान, परमात्मा का सत्य परिचय दिया साथ ही संस्था द्वारा सिखाए जा रहे राजयोग मेडिटेशन, और उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया । उन्होने अध्यक्ष सहित सभी सदस्य गणों को तनावमुक्त खुशहाल जीवन जीने के लिए अपने कर्मों में कुशलता लाने के लिए निशुल्क राजयोग सीखने के लिए आमंत्रित किया।
जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पहाड़ी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा जीवन एक संघर्ष है । इसमें आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रकाश एनर्जी प्राप्त करने के लिए हम सभी को मेडिटेशन करना चाहिए । उन्होंने कहा इस संस्था को विगत 10-12 वर्षों से मैं जानता हूं लेकिन व्यस्तता से कभी आने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ था पर आज आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह संस्था इंसान को सही इंसान बनाना सिखाता है पॉजिटिव बनाता है । आगे उन्होंने कहा आज सुबह से मैं तनाव में था और यहां आकर शांति और सुकून का अनुभव कर रहा हूं ।मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं आपने हमें बुलाया सम्मान दिया और आगे भी आपके इस कार्य में हम सहयोगी रहेंगे ।

उपाध्यक्ष कमलेश साहू ने कहा यहां आकर के मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं बहुत शांति और खुशी अनुभव हो रही है । उन्होंने भी आभार व्यक्त किया, पार्षद एवं वकील चंद्र कुमार कटघरे ने कहा मैंने यहां से जुड़े हुए लोगों के अंदर एक परिवर्तन देखा है इस अवसर पर संस्था के बहुत से भाई बहन उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter