Brahma Kumaris Felicitate Soldiers and Officers of Indian Army on Army Day

Jabalpur ( Madhya Pradesh ): The Indian Army protects the country from external enemies and spiritual army explain the ways to protect the mind from the evils hidden within.

In a bid to honour personnels of Indian Army for their spiritual association to make India Golden India, Brahma Kumaris , Shiva Vardan Bhawan, Katanga Colony service centre organised a programme on Army Day in which soldiers and officers of Indian Army were honoured.

In her blissful address Rajyogini BK Vimla said that even after retirement from the service of the Army these brothers connected themselves to the Spiritual force to empower masses mentally and through character upliftment in the spiritual act of making India Golden India. She also mentioned that the Security Wing of Brahma Kumaris are doing various activities for spiritual service of the Indian Army and Meditation programmes are conducted in various units of Indian Army throughout the country.

Sharing experiences Retd.Colonel Vikash Rao Chauhan of Indian Army said that this organization tells the ways to overcome the vices the so called hidden enemies of mind and shows the way to achieve true happiness and peace in life. In this way this organisation is doing the job of spiritual army. Practice of Rajyoga helps to boost up the will power of officers and soldiers of the army to face the critical situations of life.

On this occasion retired personnels of the army connected with Brahma Kumaris K Venkat Rao, Madan Mohan Kundu, Satya Prakash Tiwari, S C Meheto, Ujagar Singh and Sangam Singh were honoured. BK Pooja successfully coordinated the programme.

News in Hindi:

देश के बाहरी दुश्मनों से रक्षा करती है भारतीय थल सेना, और मन में छिपे अवगुणों से रक्षा के उपाय बतलाती है आध्यात्मिक सेना – बी के विमला दीदी जी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी सेवा केंद्र के द्वारा भारत को स्वर्णिम भारत बनाने के उद्देश्य से आधात्मिकता को जीवन में अपनाने वाले संस्था से जुड़े हुए भारतीय थल सेना के जवानो और अधिकारियो का हुआ थल सेना दिवस के अवसर पर सम्मान

थल सेना दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी सेवा केंद्र के द्वारा संस्था से जुड़े हुए भारतीय थल सेना के जवानो का सम्मान किया गया. इस अवसर पर आशीर्वचन देते हुए वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के विमला दीदी जी ने कहा कि – सेना की सेवाओं से निवृत्त होने के बाद भी इन भाईयों ने अपने आप को रूहानी आध्यात्मिक सेना से जोड़ लिया है और जन सामान्य को मानसिक रूप से सशक्त बनाने में और नागरिको के चारित्रिक उत्त्थान के द्वारा भारत को स्वर्णिम भारत बनाने के ईश्वरीय कार्य में अपना योगदान दे रहे है. आपने आगे कहा कि संस्था के सुरक्षा प्रभाग के द्वारा भारतीय सेना की आध्यात्मिक सेवा के लिए अनेक कार्य किये जाते है और देश भर की आर्मी यूनिटों में मेडिटेशन के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है .
भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विकास राव चौहान ने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि- यह संस्था मनुष्य के मन में छुपे हुए मनो विकारों रुपी दुश्मनों पर जीत पाने के उपाय बतला कर जीवन में सच्ची सुख और शान्ति लाने का मार्ग दिखलाती है इस तरह से यह संस्था रूहानी सेना का कार्य कर रही है. आर्मी के अधिकारियो और जवानो के जीवन में आने वाली विषम परिस्थितियो का सामना करने के लिए उनका मनोबल बढाने में राजयोग का अभ्यास बहुत सहयोग प्रदान करता है .
इस अवसर पर संस्था से जुड़े हुए आर्मी से सेवा निवृत्त भ्राता के वेंकट राव, मदनमोहन कुंडू , सत्यप्रकाश तिवारी , एस सी मेहतो, उजागर सिंह , एवं संगम सिंह का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम का सफल संचालन बी के पूजा बहन ने किया.

Subscribe Newsletter