Brahma Kumaris distribute blankets to the poor

‘By imbibing divine teachings in life, one’s life definitely goes towards positivity’ – R.B. Group College Chairman Dharmendra Gautam

Sadabad (U.P.) : On New Year, at Brahma Kumaris “Shiv Shakti Bhawan,” Sadabad poor helpless families were distributed blankets by RB Group College Chairman and Kisan Morcha Vice President Dharmendra Gautam.

On this occasion, BK Bhavna said that in reality, the giver is only one God Shiva who does the welfare of all. God makes anyone an instrument to help. In order to make human souls happy forever, Brahma Kumaris are doing the work of taking the teachings of Lord Shiva to the masses.

R.B. Group College Chairman and Kisan Morcha Vice President Dharmendra Gautam said that he gets the most happiness in social service and service of mankind. As soon as one comes to the center, there is an experience of infinite peace. Everyone must come here and learn the teachings here. By imbibing divine teachings in life, one’s life definitely goes towards positivity. Giving his best wishes for the new year, he said that he felt very happy to be here at the Brahma Kumaris Center. In fact, in this run-of-the-mill life, it is very important to take some time out for oneself. Today there is everything in life, but there is no peace. Here at the Brahma Kumaris, the vibrations of peace and purity are everywhere.

Social worker Ashok Chaudhary, cinematographer Amarujala Kanhaiya, and cinematographer Mukesh Varshney also expressed their best wishes in the program.  On this occasion, Gagan Varshney, BK Mithilesh, Girraj, BK Radha, BK Pooja, and many brothers and sisters were present.

News In Hindi

सादाबाद (उ.प्र.) : नव वर्ष पर ब्रह्माकुमारीज़ “शिव शक्ति भवन” सादाबाद में गरीब असहायों परिवारों को आर. बी. ग्रुप कॉलेज के चेयरमैन व किसान मोर्चा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम द्वारा कंबल बाटें गये। 
इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तव में दाता तो एक परमात्मा शिव है जो हम सभी का कल्याण करता है। भगवान अपने बच्चों के लिए जो दुःख से अत्यंत पीड़ित है। भगवान उनकी मदद करने के लिए किसी को भी निमित्त बना देता है। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मनुष्यात्माओ को  सदैव सुखी बनाने के लिए परमात्मा शिव की शिक्षाए जन जन तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है कि हम सशक्त कैसे बने।
आर. बी. ग्रुप कॉलेज के चेयरमैन व किसान मोर्चा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम जी ने कहा मुझे सबसे ज्यादा खुसी समाज सेवा, जन सेवा में मिलती है।वास्तव में यह जन सेवा में जो आंनद का अनुभव मुझे होता है उसका वर्णन नही किया जा सकता। वैसे भी यहाँ ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर आते ही असीम शांति का अनुभव होता है। सभी को यहाँ आकर यहाँ की शिक्षाओं को सीखना समझना चाहिए। ईश्वरीय शिक्षाओं को जीवन में धारण करने से निश्चित ही हमारा जीवन सकारात्मकता की ओर जाता है। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेको माताए बहने व भाई कम्बल पाकर सबके चेहरे  खिल उठे।
इस अवसर पर  नव वर्ष अपनी शुभ कामनाएं देते हुए कहा मुझे यहाँ ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर आकर बहुत अच्छा लगा। वास्तव में इस भाग दौड़भरी जिंदगी में अपने लिए थोड़ा समय निकालना अति आवश्यक है।आज जीवन में सबकुछ है, सिर्फ अपने लिए सुकून व शांति नही है। यहां ब्रह्माकुमारीज़ आश्रम पर शांति और पवित्रता के वायब्रेशन चारो ओर है।
कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक चौधरी जी, छायाकार अमरउजाला कन्हैया जी, छायाकार मुकेश वार्ष्णेय जी ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर  गगन वार्ष्णेय, बी. के. मिथिलेश बहन, गिर्राज भाई, बीके राधा बहिन, पूजा बहन व अनेकों भाई बहन उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter