Brahma Kumaris Dhamtari Hold Tribute Gathering for CDS General Rawat And Martyred Soldiers

Dhamtari ( Chhattisgarh ): The Brahma Kumaris of Dhamtari held a prayer meeting for the peace of departed souls in the helicopter crash that led to the demise of CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and other defense officers.  Police Officers attending this event, Ramkrishna Sahu, ASI, Shakti Team, Lakshmi Sikka, Kaushalya Maheshwari, Kamini Kaushik and BK Sarita, were present.

BK Sarita paid tribute to the departed souls on behalf of the entire Brahma Kumaris family.  She recalled General Rawat’s 2018 visit to Mount Abu.  She said that spirituality and army are alike in many ways. Army safeguards the Nation from enemies whereas spirituality safeguards the self from negative tendencies.  Spirituality can establish peace in the world.  We will never forget the sacrifices made by General Rawat and these officers for the Nation.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारिज धमतरी सेवाकेंद्र पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित दुर्घटना में शहीद आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि
ये देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा -ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी
बुधवार, 8 दिसम्बर, 2021 को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और उनके साथ 11 ऑफिसर्स (टोटल 13) का हेलिकॉप्टर हादसे में निधन होने के बाद इससे पूरे देश-विदेश में शोक की लहर फैल गई है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी सेवाकेंद्र पर बिपिन रावत जी,मधुलिका रावत जी तथा 11 ऑफिसर्स की आत्माओ को शांति का दान देने हेतु प्रात: 8 बजे श्रधांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे पुलिस विभाग से मुख्य रूप से उपस्थित थे ASI रामकृष्ण साहूजी , शक्ति टीम से उपस्थित थे श्रीमती लक्ष्मी सिक्का,तथा कौशल्या माहेश्वरी ,ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी,कामिनी कौशिक |
ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने सम्पूर्ण ब्रह्माकुमारी परिवार की तरफ से सच्ची सच्ची श्रधांजलि देकर पिछले संस्मरणों को याद करते हुए कहा 2018 में बिपिन रावत जी साप्तनिक माउंट आबू गए थे वहां उन्हें बहुत ही अच्छा लगा ।स्टेज पर संबोधन करते हुए उन्होंने कहा आर्मी और अध्यात्म दोनों का कार्य समान ही है।आर्मी का कार्य है देश को दुश्मनों से सुरक्षा प्रदान करनाऔर आप लोग बुराई से मनुष्य की रक्षा करते हो और विश्व में शांति स्थापित करने का कार्य करते हो।आपका कार्य सतत रूप से चल रहा है।आगे दीदी ने कहा उन्होंने देश के लिए जो कार्य किया है वो हमेशा याद रहेगा ,ये देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा |
अंत में सभी ने मोमबत्ती जलाकर इन सभी शहीद आत्माओ को श्रधांजलि दी |

Subscribe Newsletter