Brahma Kumaris Congratulate and Bless India’s New President Droupadi Murmu

New Delhi :  BK Asha, Director of Om Shanti Retreat Center extended heartiest congratulations and best wishes to Smt. Droupadi Murmu, at her residence today, for being elected as the 15th President of India.

BK Asha, said that it is a very proud moment for all and gave her tilak thrice – tilak of victory, tilak of being a self sovereign and tilak of soul consciousness. Taking care of all responsibilities, may you be a Shivshakti, and perform duties being neutral and nimit(instrument).

BK Leena from Education Wing, Shantivan, BK Nathmal from Cuttack, BK Kheera from Delhi were also present on this occasion and greeted her with bouquet of flowers.

They presented her godly gifts, blessings calendar and Dadi Gulzar’s frame, which said, ‘No matter what, never lose happiness‘.

Blessings were showered on her on behalf of Dadi Ratanmohini, Chief of Brahma Kumaris and Brahma Kumaris family worldwide.

Dadi Ratan Mohini, Chief of Brahma Kumaris said “it is matter of great happiness that a person with outstanding thoughts, vision, routine, spiritual lifestyle and a noble character is the nation’s head. This will strengthen women empowerment in the country”.

Honorable President of India, Droupadi Murmu has scripted history for being the first tribal women to be elected as the President of the country. She is a keen practitioner of the Rajayoga Meditation technique taught by the Brahma Kumaris from year 2009.

News in Hindi:

देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जीत से ब्रह्माकुमारीज संस्थान में खुशी का माहौल हैं। उनकी जीत पर संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने बधाई दी है। दादी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि एक ऐसी व्यक्तित्व देश की राष्ट्रपति बनने जा रही है। जिसकी आध्यात्मिक जीवनशैली, सकारात्मक सोच और श्रेष्ठ व्यक्तित्व है। वो देश के नागरिकों को प्रेरित तो करेगी ही साथ ही देश में महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करेगी। मैं उनकी जीत पर संस्थान के समस्त भाई-बहनों की ओर से बधाई देती हूॅ। द्रौपदी मुर्मू उन महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी जो जीवन में कुछ करना चाहती हैं।
उनके आवास पर जाकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, ब्रह्माकुमारीज संस्थान उड़ीसा के मीडिया कोऑर्डिनेटर बीके नाथमल, दिल्ली वसंत नगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके खीरा, बीके लीना तथा बीके विकास समेत कई लोगों ने उन्हें फूल और गुलदस्ता भेंट कर तथा तिलक लगाकर बधाई दी तथा माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।
गौरतलब है कि द्रौपदी मुर्मू ब्रह्माकुमारीज संस्थान से सन् 2009 से ही संस्थान से जुड़ी हुई है। उनका जीवन दुखों और कठिनाईयों से भरा रहा है। जब उनके पहले बेटे की मौत हुई थी तब से काफी डिप्रेसन में थी। तब वे संस्थान के सम्पर्क में आयी और तबसे लेकर आज तक वे संस्थान में सिखाये जाने वाले राजयोग का अभ्यास करती है। इसके साथ ही वे संस्थान में अधिकतर आती रही है। झारखण्ड के राज्यपाल बनने के बाद भी वे 31 जनवरी, 2020 को आबू आयी थी। आज भी वे जहॉं भी रहती है वे राजयोग ध्यान और आध्यात्मिक ज्ञान को अपने जीवन जरुर शामिल करती है।

Droupadi Murmu’s personal life story and her long time association with Brahma Kumaris

Subscribe Newsletter