Brahma Kumaris conduct training of Drug-Free India campaign volunteers

Abu Road ( Rajasthan ): “There is so much power in meditation that if we embrace it in our lives, there is no need for any kind of medication to quit addiction. When we introspect and contemplate, addiction will naturally fade away.” The above statement was expressed by Tehsildar Rajchand Devasi of Abu Road. The occasion was a training program organized at the Global Auditorium in Manmohinivan Campus by the Medical Wing of the Brahma Kumaris . The program provided tips on counseling and other aspects related to how to help people overcome addiction, involving volunteers associated with the Drug-Free India campaign in Sirohi district, social workers, doctors and Brahma Kumaris participants.

Tehsildar Devasi stated that everyone should serve people with complete dedication to make them addiction-free and inform us whenever administrative assistance is required. The administration will provide all possible help in the campaign. Addiction not only harms a person physically but also inflicts damage on them mentally, within the family, and in society.

Dr. Pratap Middha, the Director of Global Hospital, Mount Abu, said that everyone should identify individuals trapped in the clutches of addiction in their respective areas and provide them with personal counseling. They should be made to understand how addiction causes financial loss. Additionally, everyone should resolve not to indulge in addiction themselves from today onwards and not let their families and those around them fall into addiction.

The Executive Secretary of the Medical Wing, Dr. Banarsi Lal, stated that the Medical Wing is fully committed to making the Drug-Free India campaign successful. Our endeavor is to completely eliminate addiction from society and build a prosperous society.

PRO B.K. Komal mentioned that cigarette smoke contains 36 types of harmful chemicals that gradually deteriorate ones body from inside. Despite being aware that tobacco and cigarettes are harmful to ones bodies, one continues to consume poison.

Dr. Kanak Srivastava of Global Hospital stated that if parents stay away from all forms of addiction, their children will never fall into the trap of addiction. If children are rapidly embracing addiction today, the main reason behind it is the addiction of family members. Children learn from what they see at home. The program was conducted by Sanchalan Dr. Gomti Agarwal. Vote of Thanks was given by BK Archana.

Volunteers from the Medical Wing from all over the district were present on this occasion.

News in Hindi :

मेडिटेशन से नशा छोडऩे के लिए दवाई की भी जरूरत नहीं: तहसीलदार
– मेडिकल विंग की ओर से सिरोही जिले के नशामुक्त भारत अभियान के वालेंटियर का प्रशिक्षण आयोजित
– सभी ने लिया संकल्प- हम जिले और अपने गांव को बनाएंगे नशामुक्त

आबू रोड/राजस्थान। मेडिटेशन में इतनी शक्ति है कि यदि हमने इसे जीवन में अपना लिया तो नशा छोडऩे के लिए किसी तरह की दवाई की भी जरूरत नहीं है। जब हम आत्मनिरीक्षण, आत्म चिंतन करेंगे तो नशा अपना आप छूट जाएगा। यह मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से हानिकारक है। यदि आप नशा करते हैं और इसे छोडऩा चाहते हैं तो सबसे पहले यह देखना होगा हम नशा किन परिस्थितियों में करते हैं और कब-कब करते हैं, क्यों करते हैं।
उक्त उद्गार आबू रोड तहसीलदार रायचंद देवासी ने व्यक्त किए। मौका था ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मेडिकल विंग की ओर से मनमोहिनीवन परिसर स्थित ग्लोबल ऑडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का। इसमें सिरोही जिले के नशामुक्त भारत अभियान से जुड़े वालेंटियर, समाजसेवी, डॉक्टर और ब्रह्माकुमार भाई-बहनों के लिए लोगों को नशा कैसे करें, काउंसलिंग आदि बातों को लेकर टिप्स दिए गए।
तहसीलदार देवासी ने कहा कि आप सभी पूरे समर्पित भाव से लोगों को नशामुक्त करने की सेवा करें और जहां कहीं प्रशासन की मदद की जरूरत हो तो हमें सूचित करें। अभियान में प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। नशा से न केवल व्यक्ति का शारीरिक नुकसान होता है, बल्कि वह मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक रूप से खुद को क्षति पहुंचाता है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान लंबे समय से नशामुक्ति के लिए सराहनीय प्रयास कर रही है।
ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढा ने कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों की पहचान कर उनकी व्यक्तिगत काउंसलिंग करें। उन्हें समझाएं कि कैसे नशे से आपको आर्थिक हानि होती है। साथ ही सभी संकल्प करें कि आज से न हम खुद नशा करेंगे और न ही अपने परिवार और आसपास के लोगों को नशा करने देंगे। आप लोगों के बीच एक मिसाल बन जाएंगे तो उन पर भी प्रभाव पड़ेगा। मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव डॉ. बनारसी लाल ने कहा कि मेडिकल विंग पूरे जीजान से नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है। हमारा प्रयास है कि नशा पूरी तरह से समाज से दूर हो और खुशहाल समाज बने।

सिगरेट में होते हैं 36 प्रकार के रसायन-
पीआरओ बीके कोमल ने कहा कि सिगरेट के धुएं में 36 प्रकार के हानिकारक रसायन होते हैं जो धीरे-धीरे हमारे शरीर को अंदर से खोखला कर देते हैं। बड़े आश्चर्य की बात है कि हम बड़ी मेहनत से रुपये कमाते हैं और फिर तंबाकू-सिगरेट लेकर उसे छुपाकर खाते हैं। हम यह जानते हुए भी कि तंबाकू-सिगरेट हमारे शरीर के लिए हानिकारक है फिर भी जहर डाल रहे हैं।

परिवार से ही सीखते हैं बच्चे-
ग्लोबल हॉस्पिटल की डॉ. कनक श्रीवास्तव ने कहा कि यदि माता-पिता सभी तरह के नशे से दूर रहेंगे तो कभी भी बच्चे नशे की गिरफ्त में फंस नहीं सकते हैं। आज यदि तेजी से बच्चे नशे को अपना रहे हैं तो इसके पीछे मुख्य कारण है परिवार के सदस्यों का नशा करना। बच्चे घरों में जो देखते हैं उसे ही सीखते हैं। यदि आप चाहते हैं कि हमारा बच्चा नशा नहीं करे तो सबसे पहले खुद को इससे दूर होना होगा। संचालन डॉ. गोमती अग्रवाल ने किया। आभार बीके अर्चना बहन ने माना। इस मौके पर जिलेभर से आए मेडिकल विंग के वालेंटियर मौजूद रहे।
फोटो- 12 एबीआर 01- प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए तहसीलदार देवासी।
फोटो- 12 एबीआर 02- प्रशिक्षण का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया।

Subscribe Newsletter