Brahma Kumaris Conduct Rajayoga Session at Inaugural Ceremony of Eco Park

Singrauli ( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris were invited as Special Guests for the inauguration ceremony of Eco Park at the local Mudwani Dam. Ram Lallu Vaishya, MLA, the District Collector,  MP CEO of District Panchayat, and BK Avdesh from Brahma Kumaris were the Chief Guests.

BK Avdesh held a Rajyoga Session with thousands of people on this occasion and told them about the Art of Living.  BK Jyoti from Gwalior,  BK Ritu from Agra and many Brahma Kumaris and Kumars from different areas also attended this program.  Different cultural programs were held on the occasion of the New Year. Samrat Jadugar entertained the audience well.

Ram Lallu Vaishya, MLA from Singrauli, congratulated the city residents on the occasion of New Year. Saket Malviya, CEO of Zila Panchayat; Chandra Pratap Vishwakarma,  Former Head of Nagar Nigam; Devesh Pandey, Former Councillor;  Rajneesh Pandey; Sooraj Pandey, Senior Social Worker;  Lakshman Singh; Rita Soni; B.P. Upadhyay, Supervising Engineer, Aarti Vaishya; Satyam Mishra, Executive Engineer,  RK Jain and others were also present.

News in Hindi:

ी 1 जनवरी एक लंबे समय से इको पार्क की कल्पना कर रहे नगर वासियों को नव वर्ष के अवसर पर इको पार्क की सौगात मिली इको पार्क का शुभारंभ जिला कलेक्टर एमपी सीईओ जिला पंचायत एवं निगम आयुक्त ब्रह्माकुमारी संस्थान भोपाल क्षेत्र की संचालिका अवधेश बहन जी एवं सिंगरौली विधायक की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ.

नगर पालिका निगम सिंगरौली के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार नव वर्ष के उपलक्ष में स्थानीय मोरवानी डैम में नवनिर्मित इको पार्क का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राम लल्लू वैश्य रहे एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया.

आदरणीय अवधेश बहन जी ने हजारों भाई बहनों को राजयोग का अभ्यास कराया और जीवन जीने की कला के बारे में बताया. साथ में ग्वालियर की ज्योति बहन आगरा की ऋतु बहन एवं मध्य प्रदेश के अनेक स्थानों से पधारे भाई बहन भी कार्यक्रम में शामिल रहे. नव वर्ष के उपलक्ष में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. सम्राट जादूगर के जादू से लोगों का अच्छा खासा मनोरंजन हुआ.

सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने जिला वासियों को नववर्ष की शुभकामना दी. इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत साकेत मालवीय, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद देवेश पांडे, रजनीश पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी सूरज पांडे, लक्ष्मण सिंह, रीता सोनी, नगर निगम अधीक्षण यंत्री बीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरती वैश्य, सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आरके जैन एवं अन्य मौजूद रहे.

Subscribe Newsletter