Brahma Kumaris Collaborate with Mount Abu Municipality in Plantation Drive

Mount Abu ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris in collaboration with the Municipality of Mount Abu organized a comprehensive tree plantation drive at Dadi Prakashmani Marg.  SDM Dr. Ravindra Goswami, speaking on this occasion, said that in order to safeguard the tourist potential of Mount Abu, it is important to protect the environment.

While addressing the audience, Dr. Goswami said that environmental beauty can only be saved with trees. To bring back the pristine beauty of nature, the maximum number of trees should be planted.

BK Dr. Nirmala, Head of Gyansarovar, said that mankind should repay its debt to nature consciously and with devotion.

Mr. Suresh Thinger, Municipality Head, talked about the need to plant and nurture trees seriously as the source of our survival.

District Forest Officer Mr. Balaji Kari said that plant life is the life force which sustains our planet. National vice president of the Sports Department BK Sashi defined environment as the extended family of mankind.

Municipal Vice president Ms. Archana Dave, Opposition leader in municipality Mr. Narayan Singh Bhati, Mr. Ishwarchand Daga, Mr. Devi Singh Dewal, Mr. Bharat Singh Rathore, Mr. Babu Bhai Nath, Councillor Mr. Sunil Acharya, Mr. Mangilal Kabra, along with a large number of members from the Brahma Kumaris fraternity, were present on this occasion.

News in Hindi:

पर्यावरण संरक्षण को गंभीर होने की जरूरत – एसडीएम गोस्वामी
माउंट आबू: उपखंड अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि पर्यटन स्थल माउंट आबू में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां के पर्यावरण संरक्षण को सहेजने की अति आवश्यकता है। जिसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संगठन व नगरपालिका प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर पौधे रोपने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वे गुरुवार को नगरपालिका व ब्रह्माकुमारी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में दादी प्रकाशमणि मार्ग पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाली बनाए रखने से ही प्राकृतिक सौंदर्य बरकरार रहेगा। प्रकृति के बदलते ढांचे को फिर से मूल स्वरूप में लाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना समय की मांग है।
ज्ञान सरोवर निदेशिका डॉ. निर्मला ने कहा कि प्रकृति हमेशा मानव को देती है, प्रकृति के प्रति संवेदनशील होकर उसकी रक्षा करने का दायित्व पूरी सजगता से निभाना चाहिए।
पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि पौधे रोपकर उनकी देखरेख करने के लिए गंभीर रहना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के प्रति हर व्यक्ति को गंभीरता से जागरूक होने की जरूरत है।
खेल प्रभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीके शशि बहन ने कहा कि क्षेत्र को हरीतिमा से आच्छादित रखने के लिए हर व्यक्ति को पेड़-पौधे रोपकर परिवार की तरह उनकी पालना करनी चाहिए।
डीएफओ बालाजी करी ने कहा कि पौधे जीवन के प्राण है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों को परिवार की तरह पाला जाना चाहिए।
शांतिवन मुख्य अभियंता बीके भरत भाई ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर रहने पर बल दिया।
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना दवे, पालिका प्रतिपक्ष नेता नारायण सिंह भाटी, ईश्वरचंद डागा, देवी सिंह देवल, भारत सिंह राठौड़, बाबू भाई नाथ, पार्षद सुनीील आचार्य, मांगीलाल काबरा, जूझाराम, भगवानाराम, राधा राणा, इंद्रा कंवर, विमला कंवर, भंवर सिंह मेड़तिया, बीके अवतार, हरीश पांचाल, बीके जनक, बीके हरीश आदि ने बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गये।

Subscribe Newsletter