Brahma Kumaris celebrated Rakshabandhan with jail inmates

Morena ( Madhya Pradesh ): BK Rekha explained the importance of Raksha Sutra in her speech and tied the godly Rakhi to the prisoners and gave the message that Raksha Bandhan is a bond that frees us from the bonds of all sorrow. Because every person is in fear, even a brother is afraid of his own brother, in such a situation, the Supreme Father God Himself comes and binds all the souls through the protection thread (rakhi) by bk sisters and he says, free yourself from the evils of addiction, then I will protect you always and your life will be full of happiness and peace forever.
Thereafter the former CMHO Dr. R. C. Bandil explained  all the prisoners that due to whatever reason they are living in jail, they are all stressed and you know that due to mental stress, diseases like blood pressure, diabetes etc. grow in the body. To reduce stress they can do clapping, chanting kirtan, reading books of spirituality, and keeping good relations with all prisoners etc.
After this, the BK Rekha applied tilak to all the prisoners staff, Jailor Hariom Sharma, Superintendent OP Pandey. Rakhi was tied by BK Ritika and BK Premlata.
News in Hindi:
 मुरैना केंद्र की संचालिका बी.के रेखा बहन जी ने अपने उद्बोधन में रक्षा सूत्र का महत्व समझाया कि परमात्मा की राखी कैदियों की कलाई पर बांध कर संदेश दिया रक्षाबंधन एक ऐसा बंधन है जो हमें सिर्फ दुखों के बंधनों से मुक्त करता है क्योंकि यहां हर एक व्यक्ति भयभीत है यहां तक कि भाई को भाई से भय है ऐसी स्थिति में परमपिता परमात्मा स्वयं आकर सभी आत्माओं को रक्षा सूत्र बहनों के माध्यम से बांधते हैं और वह कहते हैं आप अपने को व्यसनों से बुराइयों से मुक्त करो मैं आपकी रक्षा सदा करूंगा और आपका जीवन  हमेशा के लिए सुख शांति से भरपूर हो जाएगा
तत्पश्चात पूर्व सी.एम.एच.ओ.डॉ.आर. सी.बंदिल ने सभी कैदियों को समझाया जिस भी कारण से जेल में रह रहे हैं वह सभी तनाव ग्रस्त हैं और आप जानते हैं मानसिक तनाव होने से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि बीमारियां शरीर में पनपती है किस तरीके से तनाव को कम किया जाए जैसे कि ताली बजाकर ,कीर्तन भजन करना अध्यात्म की किताबें पढ़ना जेल में रहकर कैदियों से परस्पर व्यवहार ठीक रखना आदि है इसके बाद संचालिका बी.के रेखा बहन  जी ने सभी कैदियों स्टाफ, जैलर हरिओम शर्मा,अधीक्षक ओ. पी. पाण्डे को टीका लगाया बि.के.रितिका बहन एवं  बी. के.प्रेमलता बहन द्वारा कलाइयों पर राखी बांधी गई खाद जिला अधिकारी बी.एस तोमर एवं मधु गुप्ता द्वारा प्रसादी  दी गई इसी समय बंदना बहन एवं डॉ .आर.सी .बंदिल द्वारा सभी कैदियों को स्लोगन कार्ड दिए गए | और फिर कार्यक्रम की समाप्ति की गई!

Subscribe Newsletter