Brahma Kumaris Celebrate Deepavali with Aplomb at Gyansarovar

Mount Abu ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris celebrated the festival of Deepavali with aplomb at Gyansarovar Academy for a Better World, in Mount Abu.  BK Dr. Nirmala, Joint Chief of Brahma Kumaris, Director of Brahma Kumaris in Australasia and Director of Gyansarovar; BK Shashi, Joint Chief of Brahma Kumaris; BK Sheilu, Senior Rajayoga Teacher; BK Mruthyunjaya,  Executive Secretary of Brahma Kumaris; BK Dr. Pratap Midha, Director of Global Hospital; BK Suraj of the Samadhan TV Program; and BK Dr. Ashok Mehta were present on the stage at this program.  Members of the divine family gathered together in celebration.  There was music, dance and a cake-cutting ceremony.  The event was telecast Live for members of Brahma Kumaris all over the world.

BK Dr. Nirmala, Joint Chief of Brahma Kumaris and Director of Gyansarovar, wished everyone on this auspicious occasion.  She remembered all the senior members of the Divine family, whose services and dedication has resulted in this day when Godly knowledge is available to all. She said that their subtle presence and blessings are always with us.

BK Mruthyunjaya,  Executive Secretary of Brahma Kumaris, said that Madhuban is turning into a world-famous pilgrimage site where well-known personalities come to receive Godly knowledge.  Those who live here are fortunate indeed.

BK Dr. Pratap Midha, Director of Global Hospital, wished everyone a happy Deepavali.  He expressed his happiness at seeing members of the Divine family gathered together for celebration.  He urged everyone to pledge to remove the darkness of ignorance within completely.  As time is running out,  we must implement fully the teachings of the Supreme Soul and become pure.

BK Shashi, Joint Chief of Brahma Kumaris, congratulated everyone on this festive occasion.  She said that this day has always been special for Brahma Kumaris, as many milestones were achieved on this day over the years. This is the birthday of the Organization, as on this day Brahma Baba, Founder of Brahma Kumaris,  dedicated his everything to start this spiritual mission.

BK Suraj, Senior Rajyoga Teacher of the Samadhan TV Program, while welcoming everyone said this place Gyansarovar is giving soothing and spiritual vibrations to the whole world.

BK Rukhmani, Senior Rajayoga Teacher, Shantivan, led everyone into a deep stage of meditation, filling the Harmony Hall with pure and divine vibrations.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू स्थित पाण्डव भवन, ज्ञानसरोवर और शांतिवन में अलौकिक दिवाली मनाई गई। इस दिन संस्था के भाई-बहनों ने परमात्मा को भोग स्वीकार कराया और इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर दिवाली मनाई गई। ज्ञानसरोवर में दीपावली का मुख्य कार्यक्रम हॉर्मनी हॉल में आयोजित किया गया। जहां बीके रूक्कमणी दीदी के द्वारा परमात्मा को भोग लगाया गया और इसके पश्चात संदेश सुनाते हुए उन्होंने कहा कि आज परमात्मा शिव अपने चैतन्य दीपकों को देखने के लिए निकले हुए थे। यह ईश्वरीय परिवार जिसकी ज्योति स्वयं परमात्मा शिव ने जगायी है। इसके साथ ही बाबा ने ज्ञान सरोवर के भाई-बहनों को विशेष याद प्यार दिया।

ब्रह्माकुमारी संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका व ज्ञान सरोवर की डायरेक्टर डॉ.निर्मला दीदी ने सर्व को दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि आज इस संस्था के विश्व के 140 देशों में सेवाकेंद्र हैं जो दादियों की निःस्वार्थ सेवा, त्याग और समर्पणता से संभव हुआ है। दादियों ने स्थापना का कार्य इतनी समपर्णता से किया है कि आज सेवा सहज हो गई है। ज्ञान सरोवर को बनाने में दादी प्रकाशमणी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान था।

ब्रह्माकुमारी संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका व वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शाशि दीदी ने कहा कि दीपावली के शुभ पावन पर्व पर दीपराज परमात्मा के साथ दीप रानियों की रोशनी पूरे विश्व में चारां तरफ फैल रही है। दीपावली के शुभ पावन पर्व की संध्या पर हम परमात्मा से यही संकल्प करते हैं कि हम जल्द से जल्द संपूर्णता को प्राप्त करेंगे।

ब्रह्माकुमारी संस्था के शिक्षा प्रभाग के उपाध्यक्ष व संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय भाई ने दीपोत्सव के अवसर पर लाख-लाख बधाईयां देते हुए कहा आज हम दीपावली भी मना रहे हैं तो दूसरी तरफ स्थापना दिवस भी मना रहे हैं। दीपावली शांति, प्रेम, सद्भावना, पवित्रता का भी उत्सव है। उन्होंने कहा त्याग, तपस्या और सेवा देखना हो तो ज्ञान सरोवर में देखो। पवित्रता, सुख और शांति का भंडारा देखना हो तो पांडव भवन में देखो। हमें ऐसी दुनिया बनानी है जहां शांति, प्रेम, पवित्रता की सरिता प्रवाहित होती रहे। शांति, प्रेम, सद्भावना की क्रांति लाकर पूरे भारत को स्वर्ग बनाना है।

संस्था के वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बीके सुर्य भाई ने अपनी ओजस्वी वाणी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा आज हम 85वीं दिवाली मना रहे हैं। अब वह दिन दूर नहीं है जब माउण्ट आबू महान तीर्थ स्थल परमात्मा की अवतरण भूमि बन जाएगा। लोग यहां की मिट्टी को मस्तक से लगाकर स्वयं को भाग्यशाली समझेंगे। इन महान आत्माओं के तेज से सारा संसार प्रकाशित हो रहा है। जब वे आत्माएं इस धरा पर थी उनकी दिव्यता, पवित्रता के वायब्रेशन पूरे विश्व को मिल रहे थे।

इस कार्यक्रम में पांडव भवन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू दीदी, बीके मोहन सिंघल, मुम्बई से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक मेहता, टोली किचन के बीके आत्मप्रकाश भाई, बीके अशोक गावा सहित ग्लोबल हॉस्पीटल, पांडव भवन, शांतिवन के भाई-बहनें उपस्थित थे। आंधप्रदेश की कुमारी सिंदुरी और माधवी ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। वहीं कुमारी हर्षिता ने मोहे रंग दो लाल… गीत के बोल पर नृत्य कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच का कुशल संचालन ज्ञान सरोवर की राजयोग शिक्षिका बीके अदीति बहन ने किया।

 

Subscribe Newsletter