Brahma Kumaris Celebrate 75th Independence Day in Agra

Agra (Uttar Pradesh): BK Madhu shared about true independence and said that when our country was a slave of the British, many freedom fighters put their lives at risk, struggled and gave freedom to the country. We need to check ourselves how free we are from inside. In current times, every person is bound in some bondage, some in the bondage of addictions, some in the bondage of negativity, some in the bondage of useless thoughts and some in the bondage of weaknesses and shortcomings. True freedom is where we are free from all these shortcomings, weaknesses, useless thoughts and wrong values.

BK Shalu conducted meditation. BK Bharat and BK Tanu  presented a song on patriotism.

————————————————————————-

 News in Hindi:

 बी के मधु बहन ने स्वतंत्रता के विषय में स्पष्ट करते हुए कहा कि जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था तो कितने ही स्वतंत्रता सैनाइयों ने अपनी जान की बाजी लगाकर, संघर्ष कर देश को आज़ाद कराया परंतु देश के रूप में हम कह सकते की आज हम आज़ाद है लेकिन व्यक्तिगत रूप से देखे और स्वयं से पूछे क्या हम आज़ाद है।

आज के समय हर एक व्यक्ति किसी न किसी बंधन में बंधा हुआ है कोई व्यसनों के बंधन में,कोई नकारात्मकता के बंधन में ,कोई व्यर्थ विचारों के बंधन में तो कोई स्वयं की कमी कमजोरियों के बंधन में।

सच्ची स्वतंत्रता तो वह है जहां हम इन सारी कमी कमजोरियों,व्यर्थ विचार एवम गलत संस्कारों से आज़ाद हो।

और एक श्रेष्ठ सोच के साथ खुद को बदले एवम देश के उत्थान में अपना योगदान दे सकें। तब कहेंगे कि हम आज़ाद है।

बीके शालू बहन ने मेडिटेशन कराया। बीके भरत भाई एवम तन्नू बहन ने देश भक्ति पर गीत प्रस्तुत किया।

Subscribe Newsletter