Brahma Kumaris burn the effigy of Ravan on Dussehra Festival

Kalani Nagar, Indore ( Madhya Pradesh )Dussehra (Vijaya-Dashami) festival was celebrated with great fanfare at Kalani Nagar Service center of Brahma Kumaris. BK Jayanti shared the real meaning of Dussehra festival and said that the ten heads of Ravan are symbols of the vices prevalent in the human soul.

Raja Yoga Teacher BK Sujata  made everyone hold a determined thought and take a pledge to give up vices in front of the grand statue of Ravan.
All the participants were made to write on a paper any weakness they had and burnt that evil inside with the effigy of Ravan. Later, BK Jayanti burnt the grand statue of Ravan.

On this occasion, a skit on the theme ‘Sachcha(True) Dussehra’ was also played.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कालानी नगर सेवाकेंद्र पर दशहरा (विजया-दशमी) का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने दशहरा पर्व की वास्तविकता से अवगत करते हुए कहा की रावण के दस शीश मनुष्यात्मा में व्याप्त विषय विकारों के प्रतीक है।

राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सुजाता दीदी ने रावण के भव्य पुतले के समक्ष सभी आगंतुकों को विषय विकारो को त्यागने के लिए दृढ़ संकल्प व प्रतिज्ञा करवाई। सभी भाई बहनो ने अपने अंदर की कोई न कोई बुराई को चिट्टी में लिखकर रावण के पुतले के साथ जलाने का दृढ़-संकल्प किया और इसके बाद ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने रावण के भव्य पुतले का दहन किया। इस अवसर पर सच्चा दशहरा विषय पर नाटिका भी सेवाकेंद्र पर आयोजित की गई।

 

 

Subscribe Newsletter