Brahma Kumaris Bina Felicitate Addiction Free and Organic Farming Farmers

Scientifically developed organic yogic farming- District Judge Sharma
Mandi Bamora, Bina ( Madhya Pradesh ) : On the occasion of National Farmers Day Brahma Kumaris organised fecitation ceremony for farmers who are addiction free and are doing organic farming.
Gracing the occasion as Chief Guest Vinod Sharma District Judge, Ganjabasauda told that among the twenty wings of Brahma Kumaris Agriculture and Rural Development wing is consistently doing research and commendable job for farmers’ development.After years of research it has developed organic yogic farming method in a scientific way. Through this, farmers trained at the headquarters Mount Abu, are motivated to include spirituality in farming. He said that during Mount Abu’s visit, I got to know about yogic farming closely. There I learned how by taking power from God through meditation, taking auspicious and powerful vibrations and giving it to the crop. Today, about 2 thousand farmers across the country are doing yogic farming. If we want to save the environment then we have to come to organic farming. If the farmer brothers quit addiction and cultivate in a sattvik way, then it will have a positive effect on the mind of the people who eat the food produced by them.
Brahma Kumaris scientific knowledge
Pandit jagdish tripathi- rashtrapati award winner and principal and founder of higher secondary school priya kunj ashram said that in Brahma Kumaris institution knowledge is analysed on scientific basis. I once got an opportunity to visit instituions headquarters in Mount abu, the system there is amazing. There is no superstition about the knowledge given here about soul and supreme soul. The rajyoga meditation taught by Brahma Kumaris is totally based on scientific thoughts. Farmers will have to switch to organic farmer one day or the other. This is only the need of the time.
I have learnt everything from my experience.
Shankar prajapati, rising farmer of jonakhedi village and doing organic farming from years said that I dont use even a single drop of chemical in my farm. I use homemade organic fertilizer and  vermicompost. Initially first 3 years production was low but now it is more than chemical farming and also now our production is sold at higher rate than chemical production. All farmers should adopt organic farming.
Farmer brothers should adopt organic farming
Brahma Kumaris centre head of Bina , BK Saroj said that we should invocate more and more farmer brothers to adopt organic yogic farming. This will not only produce pure and healthy crop but will also save mother land. Centre head BK Janki welcomed all present guests and farmers by giving them flower bouquets, shawl and memento.
Anchor and motivational speaker Pushpendra Sahu said that farmers are pride of our country. Farmer brothers should also involve spirituality in farming.
BK  Mukesh sung the song- mere sadguru pyare da. Kumari seema danced on the song swarnim bharat. Rising farmers Mohanlal Prajapati, Narendra Rajput were also felicitated.
News in Hindi:
प्रेस नोट…..
वैज्ञानिक तरीके से विकसित की गई है जैविक- यौगिक खेती: जिला न्यायाधीश शर्मा
– ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष्य में किसान सम्मान समारोह आयोजित
– जैविक खेती कर रहे और नशामुक्त किसानों का किया गया सम्मान
मंडी बामोरा (बीना)।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मंडी बामोरा सेवाकेंद्र की और से प्रियाकुंज आश्रम में राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष्य में नशामुक्त और जैविक खेती कर रहे किसानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंजबासौदा से पधारे जिला न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान के 20 प्रभागों में से एक कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग किसानों की उन्नति के लिए शोध के साथ सरहनीय कार्य कर रहा है। प्रभाग से वर्षों तक शोध के बाद वैज्ञानिक तरीके से जैविक-यौगिक खेती पद्धति विकसित की है। इसके माध्यम से किसानों को मुख्यालय मांउट आबू में प्रशिक्षण देकर किसानों को आध्यत्म को खेती में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि माउंट आबू भृमण के दौरान मुझे करीब से यौगिक खेती के बारे में जानने को मिला। वहाँ मैंने जाना कि कैसे मेडिटेशन के माध्यम से परमात्मा से शक्ति लेकर शुभ और शक्तिशाली वाइब्रेशन लेकर फसल को देते हैं। देशभर में करीब 2 हजार किसान आज यौगिक खेती कर रहे हैं। यदि हमें पर्यावरण बचाना है तो जैविक खेती पर आना ही होगा। किसान भाई नशा छोड़कर सात्विक तरीके से खेती करेंगे तो इससे उत्पादित अन्न को खाने वाले लोगों के मन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
ब्रह्माकुमारीज का ज्ञान वैज्ञानिक…..
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं प्रिया कुंज आश्रम के संस्थापक पंडित जगदीश त्रिपाठी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान में पूरे वैज्ञानिक तथ्यों के साथ ज्ञान का विश्लेषण किया जाता है। मुझे एक बार संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय मांउट आबू जाने का मौका मिला , जहां की व्यवस्थाएं अदभुत हैं। यहाँ दिए जा रहे आत्मा-परमात्मा के ज्ञान में किसी तरह के अंधविश्वास की कोई जगह नहीं है। ब्रह्माकुमारीज में सिखाये जा रहे राजयोग मेडिटेशन पूरी तरह से वैज्ञानिक विचारधारा पर आधारित है। किसानों को एक न एक दिन जैविक खेती पर आना ही पड़ेगा। यही समय की मांग है।
मैंने हर चीज अपने अनुभव से सीखी…..
जोनाखेड़ी गांव के उन्नतशील किसान और वर्षों से जैविक खेती कर रहे उमा शंकर प्रजापति ने कहा कि मैं अपनी खेती में एक दाना भी रासायनिक खाद का नहीं डालता हूं। घर पर देशी खाद, वर्मी कपोस्ट खाद आदि बनाकर उसे उपयोग करते हैं। शुरू के तीन साल तो उत्पादन कम रह लेकिन आज  हमारे खेतों में रासायनिक खाद से ज्यादा उत्पादन होता है। साथ ही हमारा अनाज रासायनिक की तुलना में ज्यादा दाम पर बिकता है। सभी किसानों को जैविक खेती पद्धति अपनानी चाहिए।
किसान भाई जैविक-यौगिक खेती को अपनाएं….
बीना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज दीदी ने कहा कि सभी किसान भाइयों से आह्वान है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जैविक-यौगिक खेती अपनाये। इससे जहां शुद्ध और पवित्र अन्न का उत्पादन होगा, वहीं धरती माँ की रक्षा भी हो सकेगी। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जानकी दीदी ने समारोह में आये सभी किसानों और अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।
संचालन करते हुए मोटिवेशनल लेखक पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि अन्नदाता देश की शान हैं। किसान भाई जीवन में आध्यत्म को भी शामिल करें।
मुकेश भाई ने मेरे सद्गुरु प्यारे दा….गीत गाया। कुमारी सीमा ने स्वर्णिम भारत… गीत पर डांस प्रस्तुत किया। उन्नतशील किसान मोहनलाल प्रजापति, नरेंद्र राजपूत सहित अन्य किसानों का सम्मान किया गया। समारोह के बाद ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीके गुड्डी बहिन, बीके गायत्री बहिन, बीके रिया बहिन, बीके मधु बहिन, जितेंद्र सिंह राजपूत, शिव कुमार भाई, गुलाब भाई, अनिल भाई, राकेश भाई, मनीष साहू, गजेंद्र भाई सहित खुरई,बीना से पधारे भाई-बहनें मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter