Brahma Kumaris Bijabar organize spiritual get-together for Media

Bijabar ( Madhya Pradesh ): The Media wing of Brahma Kumaris organized a spiritual get-together for the Media fraternity of Bijabar.

Women and Child Development Officer Rajkumar Nagari joined the program as Chief Guest with Journalist Aurobindo Agarwal (Dainik Bhaskar), Journalist Prakash Bhatt (Dainik Janahit Darshan), and Journalist Sashikant Dwibedi (IND 24 News).

In this program, giving a brief introduction about Brahma Kumaris, BK Rachana of Bijabar Centre shared that the organization spreads in 140 countries around the world like a grand banyan tree. BK Poonam from Harpalpur Centre appealed to media not to give any such information to the society which may pollute the environment because in the changing time, media is the base pillar; it could become the medium for social and spiritual change through which a new energy could be brought into the society. After launching the program with candle lighting, BK Preeti, Centre in Charge, shared the methods of Rajyoga, where she mentioned that in the present time everyone speaks about his identity but in reality “I” the real identity  means I am the soul, son of Supreme soul, and with this she conducted a practical session of Rajyoga for all.

Addressing the gathering, Chief Guest Raj Kumar Bagri (Women and Children Development officer) said that we are the new builders of the society and if we are good we can inspire the society to be good.

Nitin Tiwari from Dainik Bhaskar shared that he learned from Brahma Kumari sisters how to  work with complete dedication.

Journalist Arvind Agarwal said that in the field of media we forget our personal life, it’s a good feeling to be here today.

Journalist Prakash Bhatt said that journalists never sit peacefully, for the first time they are sitting so peacefully for two hours.

BK Shilpa coordinated the program efficiently and guided all to take a pledge to build a better society!

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज़ बिजावर द्वारा पत्रकार स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ संपन्न I

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिजावर सेंटर के द्वारा मीडिया विभाग का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया I

जिसमें नगर बिजावर के सभी सम्मानीय पत्रकार भाई मौजूद रहे । मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता राजकुमार बागरी ( महिला बाल विकास अधिकारी), पत्रकार भ्राता अरविंद अग्रवाल (दैनिक भास्कर) , पत्रकार भ्राता प्रकाश भट्ट ( दैनिक जनहित दर्शन ), पत्रकार भ्राता शशि कांत द्विवेदी  (आई एनडी 24 न्यूज़ चैनल) , कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में बिजावर सेंटर से बी के रचना ने संस्था का संक्षिप्त में परिचय देते हुए कहा किया संस्था 140 देशों में विशाल वटवृक्ष की तरह फैली हुई हैं । हरपालपुर सेवाकेंद्र से पहुंची पूनम बहन ने कहा कि वर्तमान में जन संचार के माध्यमों के द्वारा समाज को ऐसी कोई चीज ना दें जो वातावरण को दूषित करें ,बदलते समय में मीडिया समाज के लिए एक आधार स्तंभ है, मीडिया सामाजिक और अध्यात्म का माध्यम बन सकता है जिससे समाज में एक नई ऊर्जा लाई जा सकती है ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दीप प्रज्वलन किया गया ।बिजावर सेंटर प्रभारी बीके प्रीति ने राजयोग की विधि बताते हुए कहा आज के समय में सभी लोग अपनी आइडेंटी बताते हैं वास्तव में सच्ची आईडेंटी आई माना मैं आत्मा हूं परमात्मा की संतान हूं इसी के साथ राजयोग का अभ्यास कराया।

मुख्य अतिथि के रुप में आए भ्राता राजकुमार बागरी (महिला बाल विकास अधिकारी) आपने कहा समाज के नव निर्माणकर्ता हम सभी हैं हमअच्छे होंगे तो समाज को अच्छा बनने की प्रेरणा दे सकते हैं । भ्राता नितिन तिवारी (दैनिक भास्कर न्यूज़) से आपने कहा पूरी समर्पणता के साथ कार्य कैसे किया जाता है वह ब्रम्हाकुमारी बहनों से सीखे ।पत्रकार भ्राता अरविंद अग्रवाल  ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में हम अपनी पर्सनल लाइफ को भूल जाते हैं आज यहां आकर अच्छी अनुभूति हुई। पत्रकार भ्राता प्रकाश भट्ट ने कहा कि पत्रकार कभी शांति से नहीं बैठते पहली बार 2 घंटे इतनी शांति से बैठे हैं कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके शिल्पा बहन ने किया और साथ ही श्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिए संकल्प भी कराया I

अंत में सभी पत्रकारों को ईश्वरीय  सौगात दी। साथ ही सभी ने ब्रह्मा भोजन को स्वीकार किया और कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

 

 

Subscribe Newsletter