Brahma Kumaris Bhinmal Observe World Day for Road Traffic Victims

Bhinmal ( Rajasthan ): In the wake of the growing number of traffic accidents worldwide, the Road Safety Wing of the United Nations in association with the World Health Organization has declared 2011-2020 as “Road Safety Decade”. To observe the event, the Brahma Kumaris Rajayoga centre in Bhinmal organised a special Rajayoga Meditation session. The Center-in-charge of Bhinmal BK Geeta, speaking on the relevance of the occasion, shared how the Brahma Kumaris all over the globe commemorate the day spreading energy of positive thought and vibration for the victims of road mishap.

In Hindi:

सड़क यातायात से पीड़ितों के लिए विश्व स्मृति दिवस मनाया गया

विश्व में दिनोंदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के सड़क सुरक्षा संगठन(United Nations Road Safety Collaboration) ने विश्व स्वास्थ संघठन WHO के साथ समन्वय में 2011-2020 के दशक को “सड़क सुरक्षा दशक “ घोषित किया हैं। ब्रहमाकुमारिज ने भी इस दशक के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा पर एक विशेष परियोजना लागू की हैं इस परियोजना के तहत ब्रहमाकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल व्दारा नवम्बर के तीसरे रविवार को सड़क यातायात से पीड़ितों के लिए विश्व स्मृति दिवस(World Day of Remembrance for Road Traffic Victims) के रूप में प्रभु वरदान भवन में मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत सड़क दुर्घटनाओं में जान गवाने वाले अथवा पीड़ित जनसमूह के प्रति ध्यान योग के माध्यम से सकारात्मक विचारों और शुद्ध भावनाओं की शक्ति का योगदान दिया गया। ब्र.कु.गीता बहिन ने बताया 17 नवम्बर 2019 को विश्व भर में ब्रहमाकुमारिज सेवाकेन्द्रों के विद्यार्थी द्वारा सड़क पीड़ितों के विशेष सामूहिक रूप से योग किया गया। इस कार्यकम में ब्र.कु. संध्या बहिन, ब्र.कु.अंजलि बहिन, ब्र.कु.सुमन बहिन, शारदा बहन, राधा बहन, भूरी बहन, लक्ष्मण भाई, दिनेश भाई, गणेश भाई, अर्जुन भाई, नारायण भाई ने अपनी प्रमुख उपस्थिती दर्शायी।

 

Subscribe Newsletter