Brahma Kumaris Bhilwara Join Peace March for Road Accident Victims

Bhilwara ( Rajasthan ): The district administration observed “World Remembrance Day” to pay condolences for the victims of road accidents. On this occasion the District Collector Rajendra Bhatta flagged off a Peace March in which members of various social organisations, educational institutions, administrators and politicians participated enthusiastically. Brahma Kumars and Kumaris carrying candles and a Shiva flag took a leading role in the procession, which reached the Suchana Kendra ground to pay homage to the road accident victims.

Rajyogini BK Indra guided the congregation to offer their condolences through Rajayoga. In this program the District Collector Rajendra Bhatta shared the dais with leading dignitaries of the town, including Ramlal Jat, MLA, Bhilwara; NK Jain, Additional District Magistrate, Bhilwara; Lalita Samdani, President of Municipal Corporation; Dr. Birendra Singh Rathore, District Transport Officer; Manju Pokharana, District President of the Women’s Congress; Sukhpal Jat, Chairperson of the Press Club; poet Dr. Duman Soni; poet Narendra Dadichh, and Rajyogini BK Indra. At the end, tips for road safety were discussed, and free helmets were distributed among the participants.

News In Hindi:

भीलवाड़ा- “विश्व स्मरण दिवस” पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारीज की भागीदारी  

भीलवाड़ा-सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजली देने के लिए 17 नवम्बर को “विश्व स्मरण दिवस” मनाया गया | इस उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 17 की शाम को रेलवे स्टेशन चोराहे से सूचना केंद्र तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिला कलेक्टर द्वारा कैंडल जला कर किया गया |  जिसके अंतर्गत शहर की अनेक सामाजिक संस्थाए, शैक्षणिक संस्थाएं, प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता नें भा लिया | ब्रह्मा कुमारी संस्था के भाई बहनों नें इसमें अहम भूमिका निभायी | एक हाथ में जलती मोमबत्ती व् दुसरे हाथ में शिव बाबा का झंडा लहराते हुए  श्वेत वस्त्रधारियों के समूह नें शांत रहकर वातावरण में शांति के प्रकम्पन्न फैलाये | सभी संस्थाओं की रैली में, ब्रह्मकुमारेज  अलग ही प्रत्यक्ष हो रही थी | सूचना केंद्र चोराहे पर सड़क ह्हद्सों के शिकार लोगों को श्रदांजली देने के लिए सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्मा कुमारी इंद्रा बहन द्वारा सड़क हादसों के शिकार लोगों को,राजयोग मैडिटेशन कमेन्ट्री द्वारा 5 मिनट तक  श्रद्धांजलि दी गयी व् उपस्थित जन समूह को शांति का अनुभव कराया | इस कार्यक्रम के मंच पर  जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट, ऐ. डी. एम्. सिटी एन. के. जैन, विधायक व् डेरी चेयरमैन रामलाल जाट, नगर परिषद् की सभापति बहन ललिता समदानी, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष बहन मंजू पोखरना, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुख पाल जाट, साहित्यकार बहन डॉ दुमन सोनी, राष्ट्रिय कवी नरेंद्र दादीछ उपस्थित थे तथा ऑडियंस में शेहर के दो हजार लोग उपस्थित थे |कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए सावधानियां बताई गयी | कार्यक्रम के अंत में फ्री हेलमेट दिए गये |

Subscribe Newsletter