Brahma Kumaris Bharatpur Provide Rations to the Poor in Nearby Villages

Bharatpur ( Rajasthan ): Due to the pandemic of corona, the entire world is struggling with a great problem. To safely prevent such a fearful disease as corona, a total lockdown is enforced in the world. It has dismantled the national economy of not only India but the whole world. Poor people and daily labourers are forced to suffer a lot because of this lockdown.

In this situation,the Brahma Kumaris are providing rations to the needy and poor labourers, along with their subtle service to mankind through Rajayoga Meditation for the welfare of all people.

BK Babita, Rajayog Teacher and Bharatpur Centre in Charge; BK Pravina, BK Paavan; Vedavati, Retired Teacher and BK Brothers distributed ration items, 5 kgs. wheat flour, 1 kg of lentils, salt, chilly, oil, coriander seeds, turmeric powder, etc., to many poor and needy families from the nearby villages of Jheelra, Chalnigunj and Khaimra.

News in Hindi:

भरतपुर – कोरोना  की बढ़ती माहामारी  के कारण आज सारा विश्व एक बहुत बड़ी समस्या से झुंज रहा है।  कोरोना जैसी भयंकर बीमारी  से बचने के लिए पूरे विश्व में लॉकडाउन कानून लागु रेखा है और इस लॉकडाउन  ने भारत तो  क्या  सारे विश्व में अर्थ व्यवस्था को बिगाड़ दिया है।  इस लॉकडाउन में  गरीब व्यक्तिओ तथा मजदूरों को समस्याओं  सामना करना पड़ रहा  है इस अवसर पर ,ब्रह्माकुमारीज़  सूक्ष्म  सेवा के साथ साथ  गरीब मजदूरों के लिए राशन  की भी सेवा प्रदान  कर रही है।  इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका  ब्र. कु. बबीता बहन, सह प्रभारी भरतपुर   ब्रह्माकुमारी प्रवीणा ब्रह्माकुमारी  पावन बहन , रिटायर्ड शिक्षिका वेदवती  बहन  तथा  ब्रह्माकुमार भाइयों  ने भरतपुर के गरीब आबादी वाले ग्राम झीलरा, ग्राम चालनीगंज, ग्राम खैमरा , के गरीब परिवारों के लिए विश्वशांति भवन  भरतपुर  सेवाकेंद्र के द्वारा भोजन सामिग्री, पांच किलो आटा, एक किलो दाल, नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी, तेल,  आदि का  वितरण किया गया l 24 अप्रैल को ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर ही उन्हें आमंत्रित कर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये
100 गरीबो को भोजन सामिग्री का  वितरण किया गया ।

Subscribe Newsletter