Brahma Kumaris Bharatpur celebrated Independence Day with patriotic fervour

Bharatpur ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Bharatpur marked India’s 75th Independence Day with enthusiastic celebrations in the local service center Vishwa Shanti Bhawan courtyard.

Chief Guest Anurag Garg, Vice President of National Vaish Federation; Special Guest Jugal Kishore Saini, District President of Saini Community in Bharatpur; District Incharge Bharatpur and Joint Incharge Agra Subzone BK Kavita, Senior Rajyoga teacher BK Praveen, BK Geeta, BK Sanskriti, BK Jai Singh, and BK brothers and sisters were present on this occasion. The program was presided over by BK Kavita.

The program commenced with dignitaries hoisting the national flag and singing the national anthem.

The chief guest said that the whole country is praising the saga of those brave martyrs who sacrificed their lives on 15th August 1947, today we are independent only because of them. Adding to this, he told, “As soon as I come to Brahma Kumaris service center, away from the materialistic world, it seems that there is a lot in life that is yet to be done. I feel immense peace when I come here”.

Giving the presidential address, BK Kavita said “Today, we are celebrating the 75th anniversary of our country’s independence. Prajapita Brahma Kumari Godly University is celebrating this day of unity, integrity, and purity of India with great joy and pride. This national flag is inspiring us to reclaim our heritage. The saffron color gives us the inspiration of sacrifices done by the people of India, the white color signifies the purity of our life and innate peace, and the green color is a symbol of our unity, integrity, and prosperity. We pledge under this flag that with the knowledge of Rajayoga and spiritual powers, we will bring self-transformation that transforms the rudderless to true independence.

Sharing the best wishes, Special Guest Jugal Kishore Saini told that by taking inspiration from those immortal martyrs, we should again make this land of India a deity land. Only then will we celebrate true Independence Day.

Together everyone sang National Anthem and shared their best wishes to see India as a Vishwa Guru (world leader). The honorable guests were presented with holy sweets and literature gifts.

On this occasion, Ranveer, Narendra, Omprakash, Suresh, Prem, Kiran, Virma, Indu, Sheela, Mohini, Ombati, Sapna, Vedavati, and others were also present.

News in Hindi:

 

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भरतपुर सेवाकेंद्र के विश्व शांति भवन के प्राँगण में 75 वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मुख्य अतिथि भ्राता अनुराग गर्ग ,राष्ट्रिय उपाध्यक्ष ,वैश्य फैडरेशन ,दिल्ली,अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदीजी ,सयुंक्त प्रभारी आगरा सबजोन,जिला प्रभारी भरतपुर l विशिष्ट अतिथि भ्राता जुगलकिशोर सैनी ,जिला अध्यक्ष, सैनी समाज भरतपुर l
बरिष्ट राजयोग शिक्षिका ब्रह्मा कुमारी प्रवीणा बहिन,ब्रह्माकुमारी गीता बहिन,ब्रह्माकुमारी संस्कृति बहिन,ब्रह्माकुमार जयसिंह भाई, एवं सभी ब्रह्मा वत्सो की गरिमामयी उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ l
मुख्यअतिथि के रूप में कहा कि 15 अगस्त 1947 को जिन शहीदों ने अपना बलिदान दिया उन वीर शहीदों की गाथा का गुणगान आज पूरा देश कर रहा है ,आज हम स्वतंत्र है सिर्फ उन्ही के कारण है ,यहाँ आश्रम पर जैसे ही आना होता है भौतिकता से दूर ऐसा लगता है जीवन में बहुत कुछ है जो अभी करना बाकि है यहाँ आकर में  बहुत सुखद शांति का अनुभव  करता हूँ l
अध्यक्षीय उद्वोदन देते हुए आदरणीय राजयोगिनी कविता दीदी ने कहा की आज हम अपने भारत देश की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव 75 वॉ बर्षगांठ मना रहे l अनुभव ऐसा कहता है हम स्वतंत्र होते हुए भी स्वछंद होते जा रहे है। स्वतंत्र उसे कहा जाता है जो अपनी पूर्वजों के द्वारा दी हुई विरासत को सँभाल कर रखे l लेकिन आज हम देख रहे है चाहे हमारे अमर शहीदों ने महापुरुषों ने देव शक्तियों द्वारा धर्मगुरुओ ने श्रेष्ट संस्कारों की जो विरासत दी आज शनैः शनैः पाश्चात्य संस्कृति के अभिशाप में हम उनके गुलाम होते जा रहे है ,प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व धरातल पर भारत की एकता अखंडता पवित्रता का यह 75 वां दिवस बड़े ही हर्ष और गौरव के साथ मन रहा है। हमें ये राष्ट्रिय ध्वज इस विरासत को पुनः सभालने की प्रेरणा दे रहा हैं l1. केशरिया रंग ये हमें भारत वासियों की त्याग और बलिदान की प्रेरणा देता है,2. श्वेत कलर हमारे जीवन की पवित्रता ,शांति का द्योतक हैं l 3.हरा रंग भी हमारी एकता और अखंडता समृद्धि का प्रतीक है। हम इस ध्वज के नीचे प्रतिज्ञा करते है कि हम राजयोग की शिक्षा द्वारा स्व परिवर्तन से  अध्यात्म की शक्ति द्वारा स्वछंदता को स्वतंत्रता में परिवर्तित करेंगे ।
विशिष्ट अतिथि भ्राता जुगलकिशोर सैनी जी ने भी अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा की हम उन अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर पुनः इस भारत भूमि को देव भूमि बनाने में अपना  सहयोग करें। तभी सच्चा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे l
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा ध्वज फहराकर कर राष्ट्रगान के साथ की l
कार्यक्रम में सभी ब्रह्मावत्सों ने मिलकर माँ भारती के नारे लगाए ,भारत माता की जय ,बन्दे मातरम ,अमर शहीदों की जय आदि आदि…….तथा सम्मानित अतिथियों को ईश्वरीय प्रसाद एवं साहित्य सौगात भेंट की गई। इस अवसर पर ब्रह्माकुमार जयसिंह ,रणवीर,नरेंद्र,ओमप्रकाश,सुरेश,प्रेम,किरण,विरमा, इंन्दू, शीला, मोहिनी,ओमबती, सपना, वेदवती माता आदि उपस्तिथ रहे l

 

Subscribe Newsletter