Brahma Kumaris Awarded With ‘Shakti Lifetime Award’ For Relentless Spiritual Services

Gorakhpur( Uttar Pradesh ): The Indo European Chamber of Small And Medium Enterprises, felicitated Rajyogini BK Surendra, Head of Brahma Kumaris in Eastern UP and Western Nepal along with BK Geeta, Senior Rajyoga Teacher and BK Taposhi, Motivational Trainer.

At a special program held at ITM, Gorakhpur byYoga Confederation of India, in collaboration with Institute of Technology and Management,  Gorakhpur,  these BK sisters were honored.  They were presented with an award and a certificate for their special contribution to raising human and women consciousness.

Rajyogini BK Surendra was awarded with ‘Shakti Lifetime Award’ for more than 60 years of dedicated services to mankind.  BK Taposhi was awarded with ‘Nav Shakti Award’ and a certificate for 30 years of working for social transformation through teaching Rajyoga Meditation and motivational speaking.

Shanta Chhetri, MP Lok Sabha from West Bengal,  Lakshmi Thakur,  Secretary General of Indo European Chamber of Small And Medium Enterprises and Dr. N. K. Singh, Director of ITM, also felicitated BK Surendra with a momento and certificate.

BK Sunita, Incharge of Brahma Kumaris in Humanyunpur, accepted the award on behalf of BK Surendra,  whereas BK Geeta and BK Taposhi were present in person.

News in Hindi:

राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी के साथ बी.के.गीता दीदी एव बी.के. तापोशी बहन सम्मानित

गोरखपु] उ.प्र. । इण्डो युरोपियन चेम्बर आँफ स्मल एण्ड मीडियम इण्टरप्राईजेज द्वारा ब्रह्माकुमारीज् पूर्वी उ.प्र. और पश्चिम नेपाल की निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी] वरिष्ठ राजयोगिनी ब्र.कु. गीता दीदी एवं मोटीवेशनल ट्रैनर ब्र.कु. तापोशी बहन को सम्मानित किया गया ।
योगा काण्फिडरेशन आँफ ईण्डिया एवं आई.टी.एम. गीडा] गोरखपुर के सौजन्य से आई.टी.एम. गोरखपुर में आयोजित विशेष समारोह के बीच मानवता और नारी उत्थान के क्षेत्र में दिए गए विशेष योगदान के लिए आयोजकों ने ब्रह्माकुमारी बहनों को सर्टिफिकेट के साथ अवार्ड देकर सम्मानित किया।
पिछले 60 वर्षो से अधिक समय से विशेष योगदान के लिए राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी को शक्ति लाईफ टाईम अवार्ड] 60 वर्ष की श्रेणी में ब्र.कु. गीता दीदी को शक्ति लाईफ़ टाईम अवार्ड तो 30 वर्ष की कैटेगरी में मोटीवेशन और मेडिटेशन द्वारा सामाजिक परिवर्तन लाने में विशेष योगदान देने के लिए ब्र.कु. तापोशी बहन को नव शक्ति अवार्ड देकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर के औधौकिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत इंस्टिट्यूट आँफ टेक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेण्ट में आयोजित विशेष समारोह में पश्चिम बंगाल की लोकसभा सदस्य/ सांसद एवं सामाजिक कार्यकर्ता बहन शांता क्षेत्री के साथ इण्डो युरोपियन चेम्बर आँफ स्मल एण्ड मीडियम इण्टरप्राईजेज की सेक्रेटरी जनरल बहन श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर सिंघ] इंस्टिट्यूट आँफ टेक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेण्ट के डायरेक्टर डा. एन.के. सिंह आदि ने राजयोगिनी सुरेंद्र दीदी के साथ सभी बहनों को शाल] मोमेण्टो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
उक्त अवसर पर राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी की ओर से संस्था के गोरखपुर स्थित हुँमायूपुर शाखा प्रभारी ब्र.कु. सुनीता बहन ने अवार्ड एवं प्रमाण पत्र ग्रहण किया तो ब्र.कु. गीता दीदी एवं ब्र.कु. तापोशी बहन स्वयं उपस्थित रहीं।

Subscribe Newsletter