Brahma Kumaris are the Source of Inspiration for all : Visit to orphanages “Apna Ghar Ashram” and “Kiran”

Sarnath, Varanasi ( Uttar Pradesh ):  BK Saroj, BK Chanda and BK O.N. Upadhyay from the Brahma Kumaris Centre, Sriram Nagar Colony, Varanasi, were specially invited by “Apna Ghar Ashram,” an Organization dedicated to the welfare of itinerant orphans, to celebrate the 72nd National Republic Day.

As Chief Guest BK Saroj said, “Today’s man is sad and stressed by the vices and evil tendencies, due to his ego. He is lost in the ocean of sorrow because he has forgotten his own spiritual identity and God. At this juncture Supreme God Shiv Himself descended on earth and is giving the birthright of happiness, peace, love and bliss to human souls.”
Dr. K. Niranjan, Social worker for orphans and starving people, and the Director of Apna Ghar Ashram said that serving the needy selflessly is serving God. He said, “Having Brahma Kumaris members, who have surrendered to serve the mankind selflessly, relentlessly and universally, among us on this occasion is a matter of pride.
BK Chanda also expressed her cordial views with gratitude and her well wishes.
BK O.N. Upadhyay appreciated Director Dr. K. Niranjan and his team of Apna Ghar Ashram with honour for their service to helpless orphans. The Function was rendered lively by beautiful cultural programs performed by the inmates.
Similarly, two days prior to Republic Day, another social organization, “Kiran” in Varasani, who provides shelter to handicapped orphans to educate them and lend medical services freely, specially invited BK Saroj and her team to their campus.
The Director of Kiran, Madam Sangita, welcomed BK Saroj and her teammates, saying, “Motivating others with their divinity and purity of mind and body, Brahma Kumaris are the source of inspiration for all of us“.
BK Saroj said to the Kiran organization members that we both together can eliminate the mental and physical shortfalls from the society. As the body’s disorders are rectified to enjoy physical happiness, so also mental weaknesses are required to get removed for complete mental health to experience happiness, peace and bliss. She said that physical retardation is not a big thing but mental disorder may ruin the society, nation and the whole world. So at present God Shiva has descended on earth and imparting divine knowledge to make human body and mind virtuous and divine by teaching Rajayoga.
BK O.N. Upadhyay said that door of God is always left open for all. All can make life happier and empower mind with divine knowledge, with which a noble society will be built.
BK Chanda made the audience aware of Soul and the Supreme Soul. Many cultural artists also participated in the celebrations.
News in HIndi:

72वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ श्रीरामनगर कालोनी, बजरडीहा, वाराणसी के द्वारा विविध स्थानों में ईश्वरीय सेवा । पूर्वांचल का मुख्यालय एवं आध्यात्म और संस्कृति की राजधानी काशी (वाराणसी) में लावारिस लोगों की सेवा हेतु समर्पित संस्था “अपना घर आश्रम” के द्वारा ब्र.कु. सरोज दीदी, ब्र.कु. चन्दा बहन एवं ब्र.कु. ओ.एन. उपाध्याय को 72वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्र.कु. सराज दीदी ने कहा कि आज मनुष्य देह अहंकार एवं उनसे उत्पन्न अनेक विकारों-बुराईयों की जाल में फंसकर दुःखी एवं तनावग्रस्त है। वह स्वयं की आत्मिक पहचान और अपने पिता परमात्मा शिव का भूलकर दुःखो के सागर में भटक रहा है। ऐसे समय में परमात्मा शिव स्वयं इस धरती पर अवतरित हो मनुष्य आत्माओं को सुख, शान्ति, प्रेम, पवित्रता आदि खजानों का ईश्वरीय जन्म सिद्ध अधिकार दे रहे हैं।

लावारिस एवं अभावग्रस्त मानव की सेवा हेतु संचालित उक्त अपना घर आश्रम के संचालक, अति विशिष्ट समाजसेवी डा. के. निरंजन ने कहा कि जरूरतमंद मानव की निःस्वार्थ सेवा ईश्वर की सेवा है। गणतन्त्र दिवस जैसे पावन अवसर पर वैश्विक स्तर पर मानवता की निःस्वार्थ सेवा में समर्पित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिवार को अपने बीच हम अति गौरवान्वित हैं।

कार्यकम मं ब्र.कु. चन्दा बहन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। ब्र.कु. ओ.एन. उपाध्याय ने लावारिस रूप में दुःख एवं अभावों के बीच जीने को मजबूर लोगों की सेवा में संलग्न “अपना घर आश्रम’ के संचालक डाक्टर के. निरंजन एवं उनकी टीम के प्रति हार्दिक आभार जताया। उक्त अवसर पर लावारिस बच्चों एवं उनकी टीम द्वारा कई सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

साथ ही काशी की ही एक और विशिष्ट समाजसेवी संस्था -“किरन” के द्वारा भी गणतन्त्र दिवस के दो दिन पूर्व ब्रह्माकुमारीज़ परिवार से ब्र.कु. सरोज दीदी एवं उनकी टीम को विशेष आमन्त्रित किया गया। विकलांग और अनाश्रित बच्चों को निःशुल्क रूप में इलाज एवं शिक्षा उपलब्ध कराने वाली “किरन संस्था” की निदेशिका बहन संगीता ने ब्रह्माकुमारी बहनों को स्वागत करते हुए कहा कि तन और मन की दिव्यता और पवित्रता से स्वयं और सर्व को ओतप्रोत कर दिव्य जीवन की प्रेरणा देने वाली ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों और भाईयों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

ब्र.कु. सरोज दीदी ने “किरन’ संस्था परिवार से कहा कि हम और आप मिलकर समाज को तन आर मन की विकलांगता से मुक्त कर सकते हैं। जिस प्रकार मानव तन का सम्पुर्ण सुख प्राप्ति के लिए तन की विकलांगता को मिटाना जरूरी है उसी प्रकार मन का सम्पूर्ण सुख, मानसिक शान्ति एवं आनन्द की प्राप्ति के लिए मानसिक विकलांगता अर्थात मन की कमियों को दूर करना जरूरी है। तन की विकलांगता बड़ी बात नहीं बल्कि मानसिक विकलांगता समाज, देश और विश्व को पतन की ओर ले जाता है। वर्तमान समय परमात्मा शिव ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग की शिक्षा द्वारा मानव के तन और मन को श्रेष्ठ और दिव्य बना रहे हैं। ब्र.कु. ओ.एन. उपाध्याय ने कहा कि परमात्मा का दर सभी के लिए खुला है। आप सभी अवश्य ही परमात्म ज्ञान से अपने जीवन को सुखी एवं मन को सशक्त बनाएं जिससे एक श्रेष्ठ समाज का नवनिर्माण हो सके। कार्यकम में ब्र.कु. चन्दा बहन ने उपस्थित लोगों को आत्मा एवं परमात्म पिता की सत्य पहचान से अवगत कराया।

कार्यकम में वाराणसी के जाने-माने कलाकारों की भी उपस्थिति रही।

Subscribe Newsletter