“Brahma Kumaris are playing an important role in the society” : 24th Anniversary of BK Center in Jaipur

Jaipur( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Vaishali Nagar service center under Museum Subzone, celebrated their 24th anniversary.  A dance drama was performed and the guests addressed the spiritual gathering.

Rama Chopra, District Head, said that Brahma Kumaris are playing an important role in the society. I am forever with them in their work of creating the Golden World, she said. She also urged others to join in as well.

J.C. Mohanty, IAS, said that this Organization is playing an important role in our society. People receive the real meaning of life here and come in contact with the Divine. This service center has improved the lives of lakhs of people.

Praveen Yadav, Local Councillor, said that spiritual organizations like Brahma Kumaris are needed to control the prevalent negative tendencies in the society today. We should give our sincere cooperation to them and open many such centers where the work of character building can happen.

Sanjay Sharma, Chairman of Jaipur Branch of Vishwa Dharma Chetna Manch, said that the work of bringing soul consciousness in men, being done by Brahma Kumaris is great. Whole of humanity should give their cooperation to it.

S.P. Yadav, Director of Shivam Hospital in Dana, Dr. Sadhana Shankar, Moti Chopra, Krishna Kumar Sabiki, IAS, were also present. A cake cutting ceremony was also held. Cultural performances and activities were organized and winners were given prizes.

News in Hindi:

जयपुर:  ब्रह्माकुमारीज़ के जयपुर म्यूजियम सबजोन के वैशाली नगर सेवाकेंद्र का चौबीसवाँ जन्मदिवस गया।  प्रातः मुरली के पश्चात्  परमात्मा को भोग स्वीकार करवाया गया।  एक नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया जिसमे ये सन्देश  दिया गया कि ईश्वर  प्रकार भक्ति का फल, ज्ञान देते हैं।

विशिष्ट अतिथियों ने सभा में सुन्दर उद्बोधन दिए। जिनमे जिला प्रमुख रमा चौपड़ा जी ने कहा कि ब्रह्मकुमारियों द्वारा किये जा रहे सतयुग निर्माण कार्य में मैं सदा  साथ हूँ और सभी से निवेदन करती हूँ कि वे भी इस महान कार्य में अपनी भागीदारी निभाएं।
आई ए एस जे सी मोहन्ती जी ने कहा कि ये संस्थान समाज में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  यहाँ से जीवन में उलझे हुए मनुष्य को सच्चे जीवन लक्ष्य की प्राप्ति होती है साथ ही जीवन मे दिव्यता का समावेश होता है। इस सेवाकेंद्र से लाखो मनुष्यो का जीवन महान  बना है।
क्षेत्रीय पार्षद  प्रवीण यादव जी ने कहा कि आज समाज में बढ़ रही सामाजिक बुराइयों को मिटाने में आध्यात्मिक अत्यावश्यक है जिसमे ब्रह्माकुमारीज़ की महान भूमिका है।  हमें इस कार्य में अपना तन मन धन लगाना चाहिए और ऐसे ही अनेक भवनों का निर्माण करना चाहिए जिसमे मानव के चरित्र उत्थान के कार्य किये जा सकें।
विश्व धर्म चेतना मंच के जयपुर ब्रांच के चेयरमैन संजय शर्मा जी ने ब्रह्माकुमारीज़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ जो आत्मजागृति का अभियान चलाया जा रहा है वह अति महानतम कार्य है जिसमे पूरी मानव जाति को अपना सम्पूर्ण सहयोग देना चाहिए।

इनके साथ ही दाना शिवम् अस्पताल के डायरेक्टर एस  पी  यादव जी, डॉक्टर साधना शंकर जी, मोती चौपड़ा  भाईजी, आई ए एस कृष्ण कुमार सबीकी जी भी वहां उपस्थित थे। आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर इस सभा में ईश्वरीय स्मृति में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा निर्मित केक काटा गया।

सेवाकेंद्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पिछले 10 दिनों से विविध कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं थीं, जिनके विजेता भाई बहनों  को पुरस्कार  दिया गया।

Subscribe Newsletter