‘Brahma Kumaris are playing a leading role in social service’ : Secretariat of M.P. Legislative Assembly

  • 15-day state-wide disabled equality, protection and empowerment campaign launched in Bhopal, Madhya Pradesh
  • Eminent disabled persons honoured
  • Rajyoga is a medium to empower the disabled – Awadhesh Pratap Singh, Principal Secretary, Madhya Pradesh Legislative Assembly

Bhopal (Madhya Pradesh): 15-day state wide disabled equality, protection and empowerment campaign started from the Brahma Kumaris Regional Headquarters at Rajyoga Bhawan, e-5 Arera Colony, Bhopal. The inaugural function was attended by the Regional MLA,  P.C. Sharma; Principal Secretary Madhya Pradesh Legislative Assembly, Avdhesh  Pratap Singh; District President Lions Club, Ajay Muralia; Regional Director Brahma Kumaris Centre, Rajyogini BK Sister Avdhesh; Director of Brahma Kumaris Disability Services Wing, Mount Abu, BK Suryamani; Senior Manager Bank of India, Suresh Tiwari and Assistant Engineer BHEL, Jagdish Gupta.

Under the 15-day campaign, more than 60 programmes will be organized in different districts of Madhya Pradesh up to 3rd August by the members of the Disabled Empowerment Campaign Team for the visually impaired, hearing impaired, mentally deranged and persons with other disabilities to spiritually empower them. The focus will be on their overall development through value based games, spiritual exhibitions and Rajyoga meditation.

Giving his Presidential address on the inaugural function, Awadhesh Pratap Singh said that Brahma Kumaris are playing a leading role in the field of social service. I believe that this campaign will definitely achieve its main objective to spiritually empower the disabled and help them to gain the leading position in the society.

Explaining the targets and objectives of this campaign, BK Suryamani, Director, Brahma Kumaris Disability Services Wing, Mount Abu, said that their objective is to get the disabled persons acceptance in the society through equality, protection and empowerment so that no physically disabled person is affected by inferiority complex. This is why this campaign will cover the whole of state. Earlier, similar campaigns have already been organized in Odisha and Karnataka.

Rajyogini BK Awadhesh while expressing her best wishes for the campaign and blessings to the members of the campaign team said that the service to the disabled people is the true social service.

News in Hindi:
**15 दिवसीय प्रदेशव्यापी दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ हुआ*
 *प्रतिष्ठित दिव्यांग व्यक्तियों का किया गया सम्मान**
 *दिव्यांग जनों को सशक्त करने का माध्यम राजयोग – अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा*
15 दिवसीय प्रदेश व्यापी मध्य प्रदेश दिव्यांग समानता संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन e-5 अरेरा कॉलोनी मेन रोड नंबर 3 भोपाल में संपन्न हुआ। इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री पी सी शर्मा जी, मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव , भ्राता अवधेश प्रताप सिंह , लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, भ्राता अजय मुरलिया जी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी, क्षेत्रीय निदेशका, मध्य प्रदेश , माउंट आबू से पधारे राजयोगी सूर्यमणि भाई, निदेशक दिव्यांग सेवा प्रभाग, ब्रह्मा कुमारीज, बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक भ्राता सुरेश तिवारी जी एवं बीएचईएल के असिस्टेंट इंजीनियर जगदीश गुप्ता जी उपस्थित थे।
ज्ञात हो की यह 15 दिवसीय प्रदेश व्यापी अभियान दिनांक 18 जुलाई से 3 अगस्त तक मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाएगा और लगभग 60 से भी अधिक कार्यक्रम इस अभियान के अंतर्गत संपन्न होंगे यह सभी कार्यक्रम दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए आयुर्वेद किए जा रहे हैं इन कार्यक्रमों के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज के दिव्यांग सशक्तिकरण अभियान दल के सदस्य दृष्टिबाधित श्रवण बाधित मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं अन्य आपदाओं से जूझ रहे दिव्यांग जनों को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे इन कार्यक्रमों में दिव्यांग जनों को मूल्य आधारित गेम्स के द्वारा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के द्वारा एवं राजयोग ध्यान अभ्यास के द्वारा उनके सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उद्घाटन अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए भ्राता अवधेश प्रताप सिंह जी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज समाज सेवा के क्षेत्र में वर्तमान समय अग्रणी भूमिका निभा रही है। मेरा पूरा विश्वास है कि यह अभियान अपने मूल उद्देश्य को जरूर प्राप्त करेगा एवं दिव्यांग जनों को आध्यात्मिक रूप से सशक्त  बनाकर समाज में अग्रणी स्थान दिलाएगा ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता में देते हुए माउंट आबू से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार सूर्यमणि भाई निदेशक दिव्यांग सेवा प्रभाग ब्रह्मा कुमारीज ने इस अभियान के लक्ष्य एवं उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है दिव्यांग जनों को समाज में स्वीकृति दिलाना और उन्हें समानता संरक्षण और सशक्त ताकि कोई भी शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति किसी भी हीन भावना से ग्रसित ना हो और समाज में उनका एक मितवा हो मितवा हो और सम्मान बरकरार रहे इसी उद्देश्य को लेकर के यह दिव्यांग समानता संरक्षण और शक्ति करण अभियान पूरे प्रदेश में निकाला जा रहा है इससे पूर्व उड़ीसा एवं कर्नाटक में भी इस प्रकार का अभियान चलाया जा चुका है।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी ने इस अभियान के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए , अभियान दल के सदस्यों को आशीर्वचन के रूप में यह कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा ही सच्ची समाज सेवा है। यह बहुत ही पुण्य का कार्य है और इस पुण्य कार्य को करने जा रहे अभियान दल के सदस्यों को मेरी ओर से ढेर शुभकामनाएं  ।

Subscribe Newsletter