Brahma Kumaris are doing unique work in the personality development of children

Fancy dress competition on Children’s Day by Brahma Kumaris Rohitnagar

Bhopal ( Madhya Pradesh ): “Children are the future of the country. If good qualities are sown in children from childhood, they become good human beings. They will then become helpful to society and country. So it is the duty of each one of us to cultivate good qualities in children. Brahma Kumaris are doing unique work in the personality development of children,” said Mr. Suresh, Deputy General Manager, L&T Company, at the Fancy dress competition held on Jawaharlal Nehru’s birthday – Children’s day celebration by Brahma Kumaris Rohit Nagar.

On the occasion, the children dressed as great men and heroines and spoke of being like them. Some children showed the spirit of protecting the country.
During the competition, a play was presented by the children to prevent corona.

After the competition, Brahma Kumaris Rohit Nagar Bhopal Center in-charge BK Dr. Reena imparted useful teachings to the children to move forward in life.
BK Aarti performed a dance in a patriotic song on the occasion.

The awards were distributed to children who won the competition.

News in Hindi:

आज के बच्चे भारत का भविष्य – सुरेश

बच्चों की  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न। बाल दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ का आयोजन

बच्चों में श्रेष्ठ संस्कारों के बीजारोपण हेतु अनूठा प्रयास

भोपाल: बच्चे देश का भविष्य हैं। यदि बचपन से ही बच्चों में श्रेष्ठ गुणों का बीजारोपण किया जाए तो बड़े होकर वे एक अच्छे इंसान बनेंगे। समाज एवं देश के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। हम सबका फर्ज है कि बच्चों में अच्छे गुण विकसित करें। धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्थाएं इस हेतु लगातार कार्य कर रही हैं । ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बाल विकास हेतु अद्वितीय कार्य किया जा रहा है। उक्त विचार एल एंड टी कंपनी के उपमहाप्रबंधक भ्राता सुरेश जी ने ब्रह्माकुमारीज़ रोहित नगर भोपाल में चाचा नेहरू के जन्मदिन बालदिवस पर आयोजित बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के दौरान व्यक्त किये।

बालदिवस के अवसर पर आज ब्रह्माकुमारीज़ रोहित नगर भोपाल में बच्चों हेतु एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने महापुरुषों एवं वीरांगनाओं की ड्रेस पहनकर उनके जैसा बनने की बात कही। किसी ने देश की रक्षा का जज्बा दिखाया।

प्रतियोगिता के दौरान बच्चों द्वारा कोरोना से बचाव हेतु नाटिका प्रस्तुत की गई।

प्रतियोगिता के बाद ब्रह्माकुमारीज़ रोहित नगर भोपाल सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. डॉ. रीना बहन जी ने बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने हेतु उपयोगी शिक्षाएं दीं।

इस अवसर पर कुमारी आरती ने देशभक्ति गीत में नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए।

Subscribe Newsletter