Brahma Kumaris Agra Tie Rakhi to Prisoners

 Agra (Uttar Pradesh): On the eve of Raksha Bandhan, Brahma Kumaris from local service centers of Agra Taj Museum tied rakhi to BKs of all service centers in Dholpur, Hon’ble District Collector, District Jail Superintendent, Jailor, and about 400 prisoners of District Jail.

BK Mala, BK Madhu, and BK Savitri reached the district collectorate, where the Honorable Collector RK Jaiswal was given the tilak of self-remembrance and sacred rakhi was tied on his wrist. Rajyogini sisters reached the district jail and there the first Rakhi was tied to Superintendent Ramvatar Sharma and Jailor Shri Mohan Meena, including all the security guards and office staff were also tied rakhis. The prisoners were brought from all the barracks and BK sisters Madhu, Mala, Savitri, Jyoti, and Nirmal tied rakhis on the wrists of all the prisoners and distributed divine literature to them.

On this occasion of the Rakhi festival, a pledge was made from everyone to renounce evils and to imbibe knowledge and virtues.

———————————————————————————————-

News in Hindi:

 जेल में कैदियों के बाँधी राखियाँ

 आगरा म्यूज़ियम से, धौलपुर में । 19 अगस्त । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखाओं की ब्रह्माकुमारी बहिनों एवं आगरा ताज म्यूजियम से पधारी राजयोगिनी बहिनों द्वारा धौलपुर की सभी गीता पाठशालाओं के ब्रह्मावत्सों को, माननीय जिला कलेक्टर महोदय एवं एवं जिला-कारागृह के जेल अधीक्षक एवं जेलर महोदय सहित कारागृह में बन्द लगभग चार सौ कैदियों को राखी के पावन रक्षा-सूत्र बाँधे गए ।

राखी-उत्सव के इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: काल प्रताप नगर कोलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला के बहिन-भाइयों को राखी बांधने से हुआ । वहाँ गीता पाठशाला संचालक भीकमचन्द गोयल व निमलेश बहिन सहित सभी को राखियाँ बाँधी गई, तत्पश्चात कायस्थपाड़ा की गीता पाठशाला पर पवित्र भाई व सुशीला माताजी सहित सभी ब्रह्माकुमार भाई-बहिनों को रक्षा-सूत्र बाँधकर ईश्वर महावाक्य सुनाए गए । इसके बाद आगरा से राखी बाँधने आई ब्रह्माकुमारी बहिनें हुण्डावाल रोड स्थित राजयोग केन्द्र पहुँचीं और वहाँ ब्रह्माकुमारी ज्योति बहिन एवं निर्मल बहिन सहित सभी ज्ञानार्थियों को राखी के पावन धागे बाँधे गए ।

राखी-उत्सव-कार्यक्रम की अगली कड़ी में ब्रह्माकुमारी माला बहिन, मधु बहिन एवं सावित्री बहिन जिला कलेक्ट्रेट पहुँचीं तथा माननीय कलेक्टर महोदय श्रीमान आर0 के0 जायसवाल जी को आत्मस्मृति का तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बाँधी। तत्पश्चात राजयोगिनी बहिनें जिला कारागार पहुँचीं और वहाँ सर्वप्रथम जेल अधीक्षक श्री रामवतार शर्मा एवं जेलर श्री मोहन मीणा सहित सभी सुरक्षा प्रहरियों एवं कार्यालय-स्टॉफ को राखी बाँधी गई । इसके बाद क्रमशः सभी बैरकों से कैदियों को लाया गया और ब्रह्माकुमारी मधु, माला, सावित्री, ज्योति एवं निर्मल आदि बहिनों ने सभी कैदी भाइयों की कलाई पर राखियाँ बाँधकर उनको ईश्वरीय साहित्य वितरित किया। कैदी बहिनों को भी राखी बाँधी गई । जेल में राखी-बन्धन का यह कार्यक्रम दोपहर बारह बजे से ढाई बजे तक चला । इसके बाद आगरा ताज म्यूजियम से आई बहिनों ने मनियां एवं माँगरोल की गीता पाठशालाओं के लिए प्रस्थान किया । राखी-उत्सव के इस मौके पर सभी से बुराईयां त्यागने एवं ज्ञान-सदगुण- अच्छाइयाँ धारण करने की प्रतिज्ञा कराई गईं । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के देश-विदेश में स्थित सभी सेवाकेन्द्रों एवं गीता-ज्ञान-पाठशालाओं पर रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाता है ।

Subscribe Newsletter