Brahma Kumaris Address Women’s Empowerment Day in Karnal

Karnal ( Haryana ):  International Women’s Empowerment Day was celebrated under the leadership of Mr. Dinesh Gulati, at his Yoga Class in Fawara Park in Karnal. City Mayor Mrs. Renu Bala Gupta and BK Prem were the Chief Guests for the Women’s Day Ceremony.

On this occasion Women Achievers in Political, Social, Medical, Police, Sports and Educational fields were felicitated. Among them Mrs. Megha Bhandari, Councillor; Mrs. Neelam Notna; Mrs. Neelam Devi; Mrs. Rajani Purocha; Dr. Prabhjot Kaur; Dr. Anju Sharma; RJ Indu; Inspector Mrs. Kavita Gahlyan; Mrs. Rubi Agrawal; Mrs. Nidhi Jindal; Mrs. Kirti Gupta and the Women’s Wing of Riddhi for Nifa were there.

Mr. Dinesh Gulati on this Day thanked all those women who were investing their energies with his Team to Empower Women and bringing awareness in the Society.

BK Prem said that Spirituality must also be adopted in life, by which one can lead a Simple, Pious and Noble Life.

Mrs. Renu Bala Gupta said that ancient Indian cultures are very prestigious, and today Women once again are bringing them up and trying to keep them alive.

Later BK Prem and Mrs. Renu Bala Gupta both honoured the Members of “My Mission, Healthy Karnal” in recognition of their selfless Social Services. Mrs. Neelam Batla, Mrs. Nidhi Gupta, Mrs. Veena Dhar, Mrs. Barkha Jindal, Mrs. Veena Seth, Mrs. Shivani Kamboj and Mrs Preeti Gulati were the members of the team present on the occasion.

News in Hindi :

फव्वारा पार्क योग कक्षा में दिनेश गुलाटी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक, चिकित्सा ,शिक्षा, पुलिस, खेलकूद, सभी क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। शहर की मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता और बीके प्रेम दीदी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। नगर पार्षद मेघा भंडारी, नीलम नोतना, नीलम देवी, रजनी पुरोचा और डा प्रभजोत कौर ,डॉ अंजू शर्मा,आर जे इन्दु,इंस्पेक्टर कविता गहल्यान, रुबी अगर्वाल, निधि जिन्दल, कीर्ति गुप्ता, रिद्धि फ़ोर्,निफा की महिला विग को सम्मानित किया गया। दिनेश गुलाटी ने अपनी टीम के साथ समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही नारी शक्ति का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज महिलाएं समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और महिलाओं ने सशक्तिकरण के संदेश को साकार किया है।

बीके प्रेम दीदी ने बताया कि हमें अपने जीवन में आध्यात्मिकता को भी अपनाना चाहिए, जिससे हम सरल और सात्विक जीवन की ओर अग्रसर हो सकते हैं ।मेयर रेनू बाला ने कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति बहुत ही गौरवपूर्ण है और आज नारी सशक्त रूप से इस देश की परंपरा को निभा रही है। प्रेम दीदी और रेनू बाला गुप्ता ने मेरा मिशन स्वस्थ करनाल की टीम को उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया।इस टीम में टीम से नीलम बटला, निधि गुप्ता, वीना धीर, बरखा जिंदल, वीना सेठ, शिवानी कंबोज और प्रीति गुलाटी उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter