Brahma Kumaris Address Teachers Felicitation Ceremony

Charbhuja ( Rajasthan ): On teacher’s day September 5th 2021, a one day program was organised at Maheshwari Seva Sadan hall at Charbhuja. Congress President Mr. Devkinandan Gurger from Rajsamand district was invited as the chief guest.

In his address to the teachers, he mentioned that when our character and sacraments are robust and strong, only then can we build the character of the students. Teachers must work towards building National public awareness. He congratulated everyone on the teacher’s day and honoured 50 teachers working at various places of Rajsamad district.

BK Sunita from Brahma Kumaris emphasized that the teachers must be forgiving and hardworking. In today’s world ethical values are ignored. According to her, the main element of our nation is our spiritual wisdom and cultural orientation and not politics.

Mr. Sohanlal Ranger, retired district education officer mentioned that teachers enlighten the heart of children with light of knowledge and work towards building their character.

Eminent guests on the dias Mr. Madanlal Gurger, former sub district officer, professor Mangilal Meena from Hiralal Devpura University, Saint Haridasji, Devnarayan Meena, Babulal Echra, Kuber Singh Solanki shared their thoughts.

The program was organised by Dimple Laxman Gurger, Parmarth Seva Sansthan, Charbhuja. Ms. Sundar Devi, incharge of the program gave  her vote of thanks. Mr. Kailash Samota coordinated the event.

————————————————————————————–

News in Hindi

शिक्षक दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, शिक्षकों का किया सम्मान

चारभुजा 5 सितंबर, शिक्षक दिवस पर रविवार को एक दिवसीय शिक्षकों की कार्यशाला चारभुजा स्थित माहेश्वरी सेवा सदन हाल में आयोजित हुई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि राजसमंद जिले के कांग्रेसी अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर थे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि हमारा चरित्र और संस्कार जितने सुदृढ़ और मजबूत होंगे उतना ही चरित्र निर्माण हम बालकों को दे पाएंगे। शिक्षक राष्ट्रीय जन जागरण का कार्य करें। शिक्षक दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजसमंद जिले से विभिन्न अंचलों से आए 50 शिक्षकों का सम्मान किया। वही ईश्वरीय ब्रम्हाकुमारी संस्था से आई दीदी सुनीता ने कहा कि शिक्षक क्षमाशील, कर्मशील बने। आज नैतिक मूल्यों की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र का मूल तत्व राजनीतिता नहीं, हमारी आध्यात्मिक सोच संस्कृति परक चिंतन है। वही सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी सोहन लाल रेगर ने कहा कि शिक्षक ज्ञान ज्योति से मन आलोकित करता है तथा बालकों का चरित्र निर्माण करता है। मंच पर पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर। स्वर्गीय हीरालाल देवपुरा महाविद्यालय आमेट के प्रोफेसर मांगीलाल मीणा, संत हरिदास जी, देवनारायण मीणा, बाबूलाल ऐच रा, कुबेर सिंह सोलंकी ने विचार रखे। कार्यक्रम परमार्थ सेवा संस्थान चारभुजा द्वारा डिंपल लक्ष्मण गुर्जर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी सुंदर देवी ने आभार जताया। संचालन कैलाश समो ता ने किया।

Subscribe Newsletter