Brahma Kumaris Address Grand Blood Donation Camp Event in Behal

Behal (Haryana) : Yuva Ekta Sangathan, Behal organised a grand Blood Dnaion Camp at Brahmin Dharamshala in which In-charge of Brahma KumarisBehal BK Shakuntla was invited as a Special Guest. Chief Guest Deputy Superintendant of Police, Sh. Jagat Singh Mor and BK Sister Shakuntla jointly applied badges to the blood donors and gave them the certificates.

Jagat Singh Mor addressing the blood donors said that blood is more valuable than the diamond ring you wear since when a person hangs between life and death, blood is the only saviour at that time.

BK Shakuntla said that by donating blood we can accumulate both virtues and blessings. It is a matter of pleasure that our youth is actively participating in this. Blood is not just a liquid, these are precious drops, a basis of life for which there is no alternative. She thanked the organisers for the blood donation camp.

Yogesh Sharma, President of Behal Youth Ekta Sangathan and Organiser of the Blood Donation Camp honoured BK Shakuntla with a memento.

The programme was coordinated by the President of Behal Youth Ekta Sangathan, Yogesh Sharma. He thanked all the guests and the blood donors. 35 units of blood was collected in the camp.

The programme besides other guests was mainly attended by the following:

  • Deputy Supdt. of Police, Sh. Jagat Singh Mor , Chief Guest
  • BK Sister Shakuntla, in-charge BK centre, Behal, Special Guest
  • Mahant Vikas Giri Ji Maharaj, Special Guest
  •  R.P. Sharma, Patron, Baikunth Dham Protection Service Trust
  • Dr. N.P. Gaud, Environmentalist
  • Sh. Purshottam Bholyan, Correspondent, Dainik Jagran
  • Sh. Suresg Garg Patwania, Vice-President, Baikunth Dham Protection Service Trust
  • BK  Poonam, Director, BK Service Centre, Dhigawa

News in Hindi :

बहल(हरियाणा) में बहल युवा एकता संगठन द्वारा  ब्राह्मण धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे बहल सेवाकेंद्र प्रभारी बी के शकुन्तला को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमन्त्रित किया गया ।

मुख्य अतिथि पुलिस उप  अधीक्षक भ्राता जगत सिंह मोर और बी के शकुन्तला दीदी ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओं को बैज लगाए ।और उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किये ।
भ्राता जगत सिंह मोर ने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि रक्त की कीमत आपकी उंगली में पहनी हुई हीरे की अंगूठी से कहीं अधिक है क्योंकि जब व्यक्ति रक्त की कमी से जीवन मृत्यु के बीच झूल रहा होता है उस समय आपका रक्त ही उसको जीवन दान दे सकता है ।
बी के शकुन्तला ने कहा कि रक्त दान करके हम जीवन भर के लिए पुण्य और दुआएं दोनों अर्जित कर सकते हैं । खुशी की बात है कि हमारी युवा शक्ति इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है । रक्त केवल तरल वस्तु नही, यह तो जिंदगी की अनमोल बूंदें हैं, प्राणों  का आधार है,जिसका कोई विकल्प नही है । उन्होंने आयोजकों को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया ।
रक्तदान शिविर आयोजक “बहल युवा एकता संगठन”  के प्रधान योगेश शर्मा ने बी के शकुन्तला को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन बहल युवा एकता संगठन के प्रधान और BDC मेम्बर योगेश शर्मा ने किया और सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का धन्यवाद किया । शिविर में 35 यूनिट रक्त इकत्रित हुआ ।
*कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट महानुभाव *
(1) मुख्य अतिथि: पुलिस उप अधीक्षक जगत सिंह मोर ।
(2)विशिष्ट अतिथि: बहल केंद्र प्रभारी बी के शकुन्तला दीदी ।
(3) विशिष्ट अतिथि: महंत विकास गिरी जी महाराज ।
(4)बैकुंठधाम संरक्षण सेवा ट्रस्ट के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद शर्मा ।
(5)पर्यावरणविद डॉ एन0 पी0 गौड़ ।
(6) दैनिक जागरण के संवाददाता पुरुषोत्तम भोल्याण ।
(7) बैकुंठ धाम संरक्षण सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुरेश गर्ग पातवानीया ।
(8) ढिगावा मंडी केंद्र संचालिका बी के पूनम बहन l

Subscribe Newsletter