Brahma Kumaris address annual festival function of ‘Aadharshila Vidya Mandir’

Bilaspur, Tikrapara (Chhattisgarh): On the occasion of annual festival organized by ‘Aadharshila Vidya Mandir’, Tikrapara Brahama Kumaris center in-charge BK Manju was invited as a special guest.

On this occasion, while addressing the parents and teachers present, BK Manju said that when the children get praise, their zeal and enthusiasm increases in their studies and other activities and they do it better in the future, But parents should pay special attention to one thing that they should not compare their children with others , this increases the frustration of the weak child. There was a confluence of many cultures in the cultural programs and everyone gave a very beautiful presentation.

In the program, Chairman of the school, Ajay Srivastava, Director S.K Jenaswamy, Principal R. Madhulika, Gynecologist of Apollo Hospital Dr. Rashmi Sharma other Guests, parents and school children were present. The speakers advised the children to take care of their health and look at their parents as their role models and heroes of their lives.

In the end of the program, the outstanding performing children were awarded by BK Manju and other guests. Bk Manju was also honored by giving memento and sapling on behalf of the school.

News In Hindi

आधारशिला विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि के  रूप में शामिल हुईं टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

बिलासपुर टिकरापाराः– आधारशिला विद्या मंदिर द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर दीदी ने उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को प्रशंसा मिलने से उनका पढ़ाई व अन्य क्रियाकलापों में उमंग-उत्साह बढ़ जाता है और वे आगे उसे और अधिक अच्छे से करते हैं। लेकिन अभिभावक एक बात का विशेष ध्यान दें कि वे अपने बच्चों की एक-दूसरे से तुलना न करें, इससे कमजोर बच्चे की निराशा बढ़ जाती है।

बच्चों को प्रेरणा देते हुए दीदी ने कहा कि सभी बच्चे अपने मात-पिता का महत्व समझें। उनका स्थान कोई भी नहीं ले सकता। वे हमारे जीवन में बरगद की छांव की तरह होते हैं। माता-पिता भी नेक्स्ट टू गॉड ही हैं। असफलताओं के बाद भी जब हम जीवन में संघर्ष करते हैं मेहनत करते हैं तो भी हमारे बड़ों को गर्व होता है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनेक संस्कृतियों का संगम रहा, सभी ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमेन भ्राता अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर भ्राता एस.के. जेनास्वामी, पिं्रसीपल बहन जी. आर. मधुलिका, अपोलो हॉस्पीटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ बहन डॉ. रश्मि शर्मा आदि अतिथि एवं बच्चों के अभिभावक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने व माता-पिता को अपना आदर्श व अपने जीवन के हीरो के रूप में देखने की नसीहत दी।

कार्यक्रम के अंत में मंजू दीदी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की ओर से दीदी को भी स्मृति चिन्ह व पौधा देकर सम्मानित किया गया।

Subscribe Newsletter