Blood Donation Camp on National Youth Day By Brahma Kumaris Kadma

Kadma ( Haryana ): On the occasion of National Youth Day, Swami Vivekananda’s birth anniversary, at Jhojhukalan Brahma Kumaris center, under the joint aegis of Hindustan Scouts and Guides and Bharat Vikas Parishad,  a voluntary blood donation camp and a seminar on the topic of the’ Role of youth in building society’, was held. The chief guests of the function were Deputy CMO Ashish Maan, Deputy CMO Kulwant Phogat, Council’s District President Rajesh Kumar, Brahma Kumari Vasudha , social worker Suresh Pehalwan, Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala’s personal secretary Ramprakash Sangwan. The guests paid floral tributes to Swami Vivekananda on this occasion. 

Deputy CMO Dr. Ashish Maan and Dr. Kulwant Phogat said that Swami Vivekananda made India proud globally at the age of 39. His life will always be a source of inspiration for the youth. The message given by him at the Chicago  Conference of All Religions, in 1893 to promote peace, harmony and brotherhood in the entire human race will remain memorable.  The life of Swami Vivekananda will always remain an inspiration for the youth. Dr. Ashish Mann praised the services done by Brahma Kumaris Organization openly during Covid-19 and said that in every circumstance, Brahma Kumaris sisters are working to boost the morale of the people by giving their services selflessly, which is the need of the hour. 

In his presidential address, Kadma-Jhojhu Kalan regional in-charge Brahmakumari Vasudha Behen said that Swami Vivekananda was engaged in realizing the concept of self-development, society-building, nation-building through self development. Unless the mental development of the youth can be done, their character formation is incomplete. Therefore, youth should come forward to fulfill Swami Vivekananda’s dreams. Youth can fill positive energy in the society with their strong will and  intentions.

Bishan Singh Arya, district media in-charge of Scouts, convenor of the camp, said that 53 youths took a pledge to always contribute in the building of the society by donating blood. Expressing gratitude to all, Ashok Sharma, Chairman of Arya Educational Institutions and President of Bharat Vikas Parishad, Jhojhu Kalan said that if we want to rejuvenate the society, then the youth will have to turn in a positive direction. During this, women named Suman Mehra, Jyoti, Kiran Jhojhu also remembered Swami ji by donating blood. Sandeep Kumar,  Wrestler Suresh Kumar and Sunil Kumar motivated all the blood donors by donating blood 33, 12 and 14 times.

News in Hindi:

कादमा-झोझूकलां(हरियाणा):राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर  झोझूकलां  ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में , हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व समाज निर्माण में युवकों की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ आशीष मान, डिप्टी सीएमओ कुलवंत फोगाट, परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, ब्रह्माकुमारी  वसुधा बहन , समाज सेवी सुरेश पहलवान, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव रामप्रकाश सांगवान ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया।   तदोपरांत  सभी अतिथियों ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया ।संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने की । डिप्टी सीएमओ डॉ आशीष मान व डॉ कुलवंत फोगाट ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मात्र 39 वर्ष की आयु में भारत का वैश्विक स्तर पर परचम लहराया । उनका जीवन सदैव ही युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत रहेगा ।1893 में उनके द्वारा शिकागो सर्व धर्म सम्मेलन में दिया गया संदेश संपूर्ण मानव जाति में शांति सद्भावना और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए यादगार बना रहेगा है  ।सभी युवकों को समाज निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । डॉ आशीष मान ने ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा कोविड-19 दौरान की गई सेवाओं को मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि हर परिस्थिति में ब्रह्माकुमारी बहने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देकर लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही हैं जो कि वर्तमान समय की आवश्यकता है।  अपने अध्यक्षीय संबोधन में कादमा- झोझू कलां क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आत्म विकास से समाज निर्माण, समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण की संकल्पना को सार्थक करने में लगे रहे। जब तक युवकों का मानसिक विकास नहीं किया जा सकता है उनका चारित्रिक निर्माण अधूरा है। अतः स्वामी विवेकानंद जी सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए । युवा  अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व मजबूत इरादों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा भर सकते हैं ।रक्तदान शिविर के माध्यम से युवाओं में रक्तदान की कमी को तो पूरा करते ही हैं साथ में किसी अनजान व्यक्ति के जीवन को बचाने का परमार्थ का कार्य भी करते हैं। शिविर के संयोजक  स्काउट के जिला मीडिया प्रभारी बिशन सिंह आर्य ने बताया कि 53 युवकों ने रक्तदान करके सदैव समाज के निर्माण में अपने योगदान देने का संकल्प लिया। आर्य शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन व भारत विकास परिषद झोझू कलां के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम समाज का नवनिर्माण चाहते हैं तो युवाओं को सकारात्मक दिशा की ओर मोड़ना होगा। इस दौरान सुमन मेहड़ा,ज्योति , किरण झोझू नामक महिलाओं ने भी रक्तदान कर स्वामी जी को याद किया ।मास्टर संजू, परिषद के शाखा सचिव भूपेन्द्र, मास्टर चंद्रप्रकाश ने सभी अतिथियों व रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र ,साहित्य व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।संदीप कुमार ने 33 बार पहलवान सुरेश कुमार ने 12 बार सुनील कुमार ने 14 बार रक्तदान करके सभी रक्त दाताओं को प्रेरित किया। शिविर के सफल आयोजन में रामप्रकाश, धर्मवीर जाखड़, चंद्रभान रामबास, बहन ब्रह्माकुमारी वसुधा, ज्योति झोझू शाखा की महिला अध्यक्ष पूजा सांगवान ,मास्टर चंद्रप्रकाश ,अश्विनी ,सावन ,  परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव चंद्रमोहन दादरी, मास्टर संजू, संजय लखेरा, रविंद्र कुमार ,प्रतीक बडेसरा ,मनीष,  इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

Subscribe Newsletter