Blood Donation Camp at Inner Peace Meditation Center in Ajmer

Ajmer (Rajasthan): The Brahma Kumaris of Ajmer, in collaboration with Dada Pota Sanstan, held a Blood Donation Camp at Chandravardai Nagar, Block B. Braj Lata Hada, Mayor, was the Chief Guest on this occasion.  Wasim Khan, Councillor;  Rashid Khan, Founder of Dada Pota Sansthan; BK Yogini, Incharge of the local Brahma Kumaris, and BK Kalpana,  Senior Rajyoga Teacher,  were also present.

Many people came forward and donated blood.  BK Yogini also donated blood. BK Yogini said that blood donation is a great act of public welfare and charity,  as it saves the lives of many people.  Rajayoga relieves stress and anxiety.  Rajyoga is taught at the Inner Peace Meditation Center of Brahma Kumaris.  It also helps in getting rid of many diseases.

BK Yogini also thanked the doctors and staff present at this program.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा अजमेर बी ब्लॉक चंद्रवरदाई नगर, हाउस नंबर 118 इनर पीस मेडिटेशन सेंटर एवं दादा पोता संस्थान के तत्वाधान में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ । महापौर बृज लता हाड़ा का ब्रह्माकुमारी  कल्पना बहन ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ अजमेर नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रज लता हाड़ा, पार्षद वसीम खान, दादा पोता फाउंडेशन के संस्थापक राशिद खान, सेवा केंद्र की संचालिका योगिनी बहन एवं राजयोग सीनियर टीचर कल्पना बहन द्वारा दीप प्रज्वलन कर  किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी योगिनी बहन द्वारा भी रक्तदान किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में अनेक लोगों ने रक्तदान किया था । केंद्र की संचालिका योगिनी बहन ने बताया कि रक्त दान महा कल्याण  है रक्तदान से अनेक लोगों को नया जीवन प्राप्त होता है और राजयोग से तनाव मुक्ति मिलती है । इनर पीस मेडिटेशन सेंटर पर राज योग सिखाया जाता है , राजयोग  के बल से अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात मिलती है। 
कार्यक्रम के अंत में बी के  योगिनी ने सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Subscribe Newsletter