Blood Donation Camp and Seminar on “Prosperous Farmer, Prosperous India” at Kadma

Kadma ( Haryana ): Kisan Club of Tiwala, Gramin Vikas Parishad and Hindustan Scouts and Guides together held a program at Government High School in which “Blood Donation Camp” and a seminar on “Prosperous Farmer, Prosperous India” was conducted.

Program was launched with Ribbon Cutting by the Chief Guest Mr. Sohanlal, District General Manager of NABARD and Brahma Kumaris, Jhonjhukalan, Kadma Centre In Charge BK Vasudha as a Special Guest. Blood Donors were decorated with badges and Blood collection was commenced.

Addressing the members of the Farmer’s Club and the villagers, Mr. Sohanlal said, “Now a days cultivation is not done as per our traditional methods but done on the basis of modern technology. So, the Farmer must be aware of all latest developments because if he is not capable Nation cannot progress. Our aim is to enlighten him and enhance his efficiency. National progress is possible only by Farmer’s prosperity”. Lastly, he encouraged the Farmers to follow Consistent Yogic Farming taught by Brahma Kumaris Organization.

Mr. Satpal Singh, President and Mr. Ashok Kumar, Secretary of the Farmer’s Club also discussed about the activities of the Club in the Seminar.

BK Vasudha, while boosting the Blood Donors said, “There is no parallel act to Blood Donation, as because it gives life to the needy. Blood cannot be produced in any laboratory. It’s a Noble Service provided we do that selflessly and with positive thinking”. She said that for the welfare of Mankind we must continue the service of Blood Donation.

Mr. Bishan Singh Arya, District Media in Charge of Hindustan Scouts and Guides, said that 71 Youth were full of humanity who came forward to donate their blood.

Professor Ashok Sangwan of Vision Academy of Science, Teachers Mr. Sunil, Mr. Manjeet Singh, Mr. Dinesh Shastry and Mr. Jogindar Singh, on behalf of the villagers of Tiwala, felicitated BK Vasudha and Mr. Sohanlal by presenting Mementos. All others who rendered Social Services for the development of the country were honoured with Certificates of Citation.

Entire function was successfully presided over by Mr. Jagjeet Sangwan, Sarpanch Representative.

In Hindi:

कादमा(हरियाणा):किसान क्लब तिवाला, ग्रामीण विकास परिषद एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में गांव तिवाला के राजकीय उच्च विद्यालय में “रक्तदान शिविर एवं समृद्ध किसान समृद्ध देश” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गयाl सेमिनार के मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला महाप्रबंधक सोहनलाल व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा- झोझू क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी बहन वसुधा ने रिबन काटकर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान रक्तदान करने वालों को बैज लगाकर शिविर की गतिविधियों को आगे बढ़ाया l सेमिनार के दौरान मुख्य अतिथि नाबार्ड बैंक के मुख्य महाप्रबंधक सोहनलाल ने किसान क्लब व ग्रामीण ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की खेती परंपरागत आधार पर न होकर तकनीकी आधार पर हो रही हैl ऐसे में किसानों को हर प्रकार की जानकारी से अपने आप को सक्षम बनाना होगा क्योंकि जब तक किसान सक्षम नहीं होगा देश उन्नति नहीं कर सकता lहमारा उद्देश्य किसान को हर प्रकार से सक्षम बनाना है lउसके समृद्धि से ही देश का विकास संभव हैl नाबार्ड महाप्रबंधक ने शाश्वत व यौगिक खेती करने के लिए भी किसानों को प्रेरणा दी। किसान क्लब के अध्यक्ष सतपाल सिंह सचिव अशोक कुमार ने भी अपने किसान क्लब की गतिविधियों के बारे में चर्चा कीl संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि जगजीत सांगवान ने की। l ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है !यह किसी भी प्रयोगशाला में तैयार नहीं हो सकता ।रक्त किसी जरुरतमंद को जीवन देने का कार्य करता है ।यह श्रेष्ठ काम है लेकिन हमें इसे निस्वार्थ भाव से सकारात्मक सोच के साथ करना चाहिए। मानवता के हित में हमें रक्तदान करते रहना चाहिए। हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के जिला मीडिया प्रभारी बिशन सिंह आर्य ने बताया कि शिविर में 71 युवको ने रक्तदान करके मानवता का पालन किया ।गांव की और से विजन एकेडमी ऑफ साइंस के प्राचार्य अशोक सांगवान अध्यापक सुनील,मंजीत सिंह दिनेश शास्त्री जोगिंदर सिंह आदि ने ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन तथा नाबार्ड महाप्रबंधक सोहनलाल को समृति चिन्ह देकर करके सम्मानित किया। एवम सामाजिक कार्य द्वारा देश के नाम निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सभी साथियों को प्रशस्ति पत्र देकर देकर सम्मानित किया ।

Subscribe Newsletter