Panipat MLA Inaugurates Shivratri Celebrations in Panipat

Panipat ( Haryana ): The 84th Shiva Jayanti festival was celebrated at Dadi Chandramani Universal Peace Auditorium of Gyan Mansarovar Complex in Panipat, Haryana. Rajyogini BK Sudesh arrived from Germany to participate in the programme in which more than one thousand BKs took part. Pramod Vij, MLA, Shahari, Panipat inaugurated the programme as Chief guest.
Addressing the occasion, Rajayogini BK Sudesh shared that the Supreme Father, Supreme Soul, has given us a set of rules and decorum to follow from dawn to dusk; we should make them part of our life and show our spectacular Father through our character. We should transform the atmosphere of our home like a Seva Kendra (center).
Pramod Vij, MLA, Panipat, in his inaugural address said that by confronting various situations in routine life, the mind accumulates dirt such as jealousy, hatred, and stress, but after reaching places like Brahma Kumaris Gyan Mansarovar our mind becomes clean again.
Rajayogi BK Bharat Bhushan, Director of Brahma Kumaris Gyan Mansarovar and Panipat, said that on this Shiva Ratri we have to walk around and deliver the message of God Shiva to every single person and to wave the flag of God Shiva in everyone’s heart.
BK Sunita, BK Kabita and Senior Rajyogis adorned the programme with their presence. Rajyogini BK Sarala, Center in charge, Panipat, conducted a practical Rajayoga Meditation to lead all in feeling the power of the Supreme. BK Sonia skillfully coordinated the stage. At the end, the flag of Shiva was unfurled by all.

News in Hindi:

राजयोगिनी  ब्रह्माकुमारीज़  सुदेश  दीदी, जर्मनी के पधारने पर   ज्ञान मानसरोवर परिसर के  दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस आडोटोरियम में 84th त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव  का आयोजन किया गया।    जिसमे लगभग 1000 से अधिक भाई बहनों  ने भाग लिया। भ्राता प्रमोद विज, विधायक पानीपत शहरी बतौर मुख्य अतिथि ने  दीप प्रज्ज्वलन  कर इस कार्येक्रम  का उद्घाटन किया।

राजयोगिनी  ब्रह्माकुमारीज़ .सुदेश  दीदी, जर्मनी जी  ने सभी को सम्भोतित करते हुए कहा कि  परमपिता परमात्मा ने हमें सुबह से लेकर शाम तक जो नियम  मर्यादाये दी है उन्हें हमें अपने जीवन का हिस्सा बना लेना है और अपने चरित्र के द्वारा उस विचित्र बाप को प्रत्यक्ष करना है तथा अपने घर के  वातावरण को  सेवाकेंद्र जैसा  वातावरण बना देना है।  भ्राता प्रमोद विज, विधायक, शहरी, पानीपत ने  अपने उध्घाटन भाषण में कहा की  रोज की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में अनेक प्रकार की  परिस्थितयो का सामना करना पड़ता है इन परिस्थितयो का सामना करते – करते व्यक्ति के मन में  ईर्ष्या, द्वेष, तनाव आदि किचड़े से  भर जाता  है लेकिन ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर जैसे स्थानों पर आने से हमारा मन फिर से स्वच्छ हो जाता है।

राजयोगी बी. के. भारत भूषण, निर्देशक, ज्ञान मानसरोवर एवम पानीपत ने कहा कि इस शिव रात्रि पर चारो तरफ सेवाओं के धूम मचानी है जन-जन तक शिव का सन्देश पहुंचना है तथा सभी के दिल पर शिव का झंडा लहराना है इसका ढृढ़  संकल्प सभी से कराया। बी. के. सुनीता, बी. के. कविता वरिष्ठ राजयोग  शिक्षकाओं  ने अपनी उपस्थिति से कार्येक्रम की शोभा बढ़ाई।
 राजयोगिनी बी. के. सरला, सर्कल इंचार्ज , पानीपत  ने परमात्म शक्ति का अनुभव कराने के लिए राजयोग का अभ्यास कराया।  बी. के. सोनिआ,  राजयोग  शिक्षिका, पानीपत ने कुशल मंच का संचालन किया। कार्येक्रम के अंत में सभी ने  मिलकर परमपिता परमात्मा  शिव का ध्वज लहराया।

Subscribe Newsletter