Bharatpur Brahma Kumaris Tie Rakhi to State Cabinet Minister of Technical Education

Bharatpur (Rajasthan): The Brahma Kumaris of Vishwa Shanti Bhawan, Bharatpur, celebrated Raksha Bandhan with Dr. Subhash Garg, Technical Education and Information and Public Relations Minister, Government of Rajasthan.  BK Babita, Joint Incharge of Brahma Kumaris in Bharatpur,  visited the residence of the Minister and tied him the Rakhi thread.

Explaining the spiritual significance of this festival, BK Babita said that this is an opportunity to celebrate our eternal bond with God and each other as His children.  Being children of the same Supreme Father,  we are all brothers and sisters.  She hoped that the Minister will continue to touch new heights of success in the future also.

Dr. Subhash Garg also greeted the Brahma Kumaris sisters warmly with gifts and congratulations on this auspicious occasion.  He also accepted the invitation to visit Mount Abu, the International headquarters of Brahma Kumaris, extended to him by BK Babita. BK Praveena, Senior Rajyoga Teacher,  BK Geeta, BK Paawan and BK Jugal Kishore, were also present.

BK Kavita sent the Rakhi thread and message letters from Mount Abu.

News in Hindi:

भरतपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व शांति भवन,भरतपुर के द्वारा आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, सह प्रभारी भरतपुर ने आदरणीय भ्राता डॉ सुभाष गर्ग , तकनीकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार , के निज निवास भरतपुर पर पहुँच कर रक्षा बंधन का पावन रक्षा सूत्र बांधा l
रक्षा बंधन का महत्त्व बताते हुए ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने बताया की विश्व पिता के हम सभी विश्व भर के रूहानी बच्चे आपस मैं भाई भाई है बेहद विश्व परिवार से जोड़ने वाला, एक ही ईश्वर हैं उनकी याद द्वारा एकता की माला में पिरोने वाला, उमंग उत्साह तथा खुशी की खुराक से निरोगी और दीर्घायु बनाने वाला यह प्यारा पावन रक्षाबंधन पर्व है l आप हमारे आत्मिक भाई हमेशा ऐसे ही सफलता की उचाईयों को छूते रहें इन्ही शुभ संकल्पो के साथ रक्षक की राखी बाँधी गईं l
उसके बाद डॉ सुभाष गर्ग जी ने सभी बहिनों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें एवं स्नेह प्रतीक सौगात एवं संकल्प दिया l माउंट आबू जाने का निमंत्रण स्वीकार किया l इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहिन, ब्रह्माकुमारी गीता ब्र. कु. पावन बहन, भ्राता ब्रह्माकुमार जुगलकिशोर सैनी भी उपस्थित थे l
माउन्ट आबू मुख्यालय से भी प्राप्त रक्षा सूत्र एवं पत्र संदेश कविता दीदी द्वारा भेजा गया l

Subscribe Newsletter