Bharatpur Brahma Kumaris Pay Tribute To Mateshwari Jagadamba Saraswati

Roopwas, Bharatpur( Rajasthan): The Brahma Kumaris of Roopwas in Bharatpur,  held a program to mark the 56th Remembrance Day of Mateshwari Jagadamba Saraswati,  the First Chief Administrator of Brahma Kumaris.

Babita Khitoliya, Chairman of Nagar Palika, was the Chief Guest.  BK Kavita, Incharge of Brahma Kumaris in Bharatpur and Joint Incharge of Brahma Kumaris in Agra Subzone,  BK Praveena, Chief Speaker, Mohanlal Sharma,  Head of Rashtriya Brahmin Mahadsangh, Roopwas, Pushpa Rajawat, Former Pradhan and BK Babita, were the other guests. BK Prem started the program by singing devotional songs.

Babita Khitoliya, Chairman of Nagar Palika and Chief Guest,  said that Mateshwari Jagadamba Saraswati inspired the lives of many others.  We must all follow her ideal and make our lives Supreme like hers.

BK Kavita, in her inaugural address,  said that Jagadamba Saraswati was a mother to the whole organization.  It is the result of her deep penance that more than 50,000, Brahma Kumaris sisters are today dedicated to the spiritual path. She came to the Brahma Kumaris in 1936, at the age of 18. She was an example of obedience,  devotion,  discipline and complete surrender to the Divine.  She achieved a lot in very short time by her intensity and sincerity.  She left her mortal coil on 24th June, 1965, after having reached a very exalted state of being.

BK Praveena, Chief Speaker,  said that Mateshwari Jagadamba Saraswati was the first Chief of Brahma Kumaris. The responsibility of the whole Organization was given to her. She always followed the path shown by the Supreme Soul.

Mohanlal Sharma, Special Guest and Head of Rashtriya Brahmin Mahasangh, also paid his tributes.

BK Babita,  Joint Incharge of Brahma Kumaris in Bharatpur,  talked about the benefits of Rajyoga.  She also presided over a Rajyoga Meditation session for the audience.

Child artists presented song and dance sequences. Floral tributes were paid to Mateshwari Jagadamba Saraswati by the guests and audience. ‘ Bhog’ or consecrated food offering and Godly gifts were given to all.

BK Yogyata coordinated this program.  BK Tanu and BK Jagriti shed light on the personality of Mateshwari Jagadamba Saraswati.

News in Hindi:

रूपवास ( भरतपुर ):  प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र रूपबास पर संस्था की प्रथम मुख्य प्रषाशिका मातेश्वरी मां जगदंबा सरस्वती जी की 56 वीं पुण्य स्मृति दिवस का कार्यक्रम , मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता खितौलिया, चेयरमैन नगरपालिका रूपबास, अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी,जिला प्रभारी भरतपुर, सह प्रभारी आगरा सब जोन,
मुख्य वक्ता ब्रह्मा कुमारी प्रवीणा बहन, भरतपुर, विशिष्ट अतिथि, भ्राता मोहनलाल शर्मा,अध्यक्ष, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, रूपबास, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा राजावत,पूर्व प्रधान,रूपबास, सेवा केंद्र रूपवास प्रभारी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ l
कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत के साथ शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर ब्रह्मा कुमारी प्रेम बहन ने की l
मातेश्वरी जगदम्बा जी ने अपने जीवन से अनेकों का जीवन श्रेष्ठ बनाया उनका जीवन हम सब को प्रेरणा देने वाला रहा l इसलिए हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए जिससे हमारा जीवन भी श्रेष्ठ बने l उक्त विचार श्रीमती बबीता खितौलिया जी ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये l
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने कहा मातेश्वरी जी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रषाशिका एवं यज्ञ की प्रथम यज्ञ माता थी,मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती संसार की वह महान हस्ती थी जिनकी गहन साधना के फ्लस्वरूप आज वर्तमान समय
50, 000 से अधिक ब्रह्माकुमारी बहिनें उनके आदर्शों पर चल समर्पित जीवन जी रही है l सन 1936 में मातेश्वरी 18 वर्ष की आयु में इस महान यज्ञ में आई, आप आज्ञाकारी, अनुशासन प्रिय, साधना,एक साध्य, समर्पण की उदाहरण थी, आप ने अल्प आयु में तीव्र पुरूषार्थ दो बातो को सामने रख किया हुकमी हुक्म चला रहा, जीवन की हर घड़ी अंतिम घड़ी हैं जिससे ही वह सन 1965 में 24 जून को मानव जीवन की सम्पूर्णता को प्राप्त कर इस देह से न्यारी हुई l जिनकी शिक्षाओं को विश्व भर के ब्रह्मा वत्स जीवन में उतरने के लिए समर्थ दिवस के रूप में मनाते है l
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए ब्रह्मा कुमारी प्रवीणा बहन ने कहा निराकार परमपिता परमात्मा ने जब ब्रह्मा तन में प्रवेश किया और यज्ञ की स्थापना की तब मातेश्वरी जगदंबा इस यज्ञ में आई जो प्रथम ब्रम्हाकुमारी थी l वह ओम राधे कहलाई परमात्मा ने ज्ञान का कलश उनके सिर पर रखकर बागडोर उनके हाथों में सौंप दी, उनके जीवन में दो महामंत्र थे सदैव ईश्वर की आज्ञा को हॉ जी किया और तुरंत किया l
विशिष्ट अतिथि के रूप में भ्राता मोहन लाल शर्मा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, एवं श्रीमती पुष्पा राजावत पूर्व प्रधान रूपवास ने भी अपने शब्द सुमन अर्पित किये l
राजयोग की शिक्षा का महत्व बताते हुए बबीता दीदी सह प्रभारी भरतपुर, सेवा केंद्र प्रभारी, रूपबास ने आत्मा और परमात्मा का मिलन ही राजयोग है अपनी इंद्रियों और कर्म इंद्रियों पर शासन करना ही राजयोग है अंत में राजयोग का अभ्यास भी करायाl
सम्मानित अतिथि आदरणीय भ्राता ज्ञानप्रकाश पिताजी रहे l
बाल कलाकारों कुमारी लवली, कुमारी स्वर्णिमा परमार ने गीतों द्वारा दिव्य नृत्य की प्रस्तुति दी l
ब्रह्मा कुमार मिठठन भाई ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया l
सभी अतिथियों एवं उपस्थित भाई बहनों द्वारा मातेश्वरी जी को पुष्प भेंट कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं सभी अतिथियों को साहित्य टोली प्रसाद तथा ईश्वरीय सौगात प्रदान की गई ब्रह्मा कुमारी गीता बहिन, प्रभारी भुसावर, द्वारा ईश्वरीय स्मृति का गीत “मां तो मां होती है ” के द्वारा दिव्य प्रस्तुति दी गई ब्रह्मा कुमारी योग्यता बहन, ओल द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया l ब्रह्मा कुमारी तनु बहन, जागृति बहन ने मम्मा की विशेषताओं पर प्रकाश डाला l इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार मोहन भाई, कुमारी चंचल, भ्राता राकेश बत्रा जी एवं अन्य गणमान्य भाई बहिन उपस्थित थे l

 

Subscribe Newsletter