Bhanwartal Brahma Kumaris Give Tips on Self Empowerment to Defence Personnel

Bhanwartal (Madhya Pradesh) : The Brahma Kumaris of Shiv Smriti Bhawan in Bhanwartal, MP, held a program on Stress-Free Life and Self Empowerment, for the soldiers of the Indian Army and their families at 506, Army Base Workshop in Jabalpur.

BK Geeta, Rajayoga Teacher, spoke about the technique and benefits of Rajyoga Meditation.  She explained how it helps in relieving stress.

Lt. Col. BK Vikas Rao Chauhan in his address spoke about the causes of stress and its effects on our mind and body.

BK Santosh talked about the various activities for value education being done by Brahma Kumaris.

At the end of this program,  Mrs. Singh, wife of Brigadier Alok Singh, Commandant, 506, Army Base Workshop and the Wife of Colonel Venkat Ramani,  praised this initiative of Brahma Kumaris wholeheartedly.

News in Hindi:

शिवस्मृति भवन भंवरताल सेवा केंद्र के द्वारा 506 आर्मीबेस वर्कशॉप जबलपुर में भारतीय जवानों एवम उनके परिवार के लिए तनाव मुक्त जीवन एवम स्वशक्तिकरन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में राजयोग प्रशिक्षिका बी के वर्षा ने तनाव प्रबंधन पर अपना व्याख्यान दिया एवम बी० के० गीता बहन ने राजयोग क्या है एवम राजयोग के द्वारा तनाव पर नियंत्रण कैसे किया जाए इस विषय पर अपना उदबोधन दिया,लेफ्टिनेंट कर्नल बी के विकास राव चौहान ने तनाव के कारण और उससे मन और शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला एवम बीo केo संतोष ने संस्था के द्वारा मानवीय मूल्यों को बढ़ाने हेतु किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो पर प्रकाश डाला और अपने अनुभव साझा किए।कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती सिंह (धर्मपत्नी ब्रिगेडियर आलोक सिंह कमाण्डेन्ट 506 आर्मी बेस वर्कशॉप)एवम कर्नल वेंकट रमणी की धर्मपत्नी द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की गई।

Subscribe Newsletter