Bhairoganj Brahma Kumaris Observe Alcohol Free Week

Bhairoganj ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya Shanti Sikhar centre observed No Alcohol Week by organizing a seminar in the presence of Rajyogini BK Jyoti, Rajyogini BK Geeta, youth social activist Ankit Malu, District in charge of social justice Wing Baghel and social activist Pushpa Mehendi Ratta who expressed their views.

The purpose of the programme was to bring awareness in students and society at large about the harmful effects of consumption of liquor, tobacco and other forms of toxic substances so that social awareness against consumption can be raised.

Speaking on tips against alcohol consumption BK Jyoti said that today man fall prey to intoxication due to stress or depression. If man finds easy solution to stress and worries then he won’t turn to addiction. Regular practice of Rajyoga helps overcome stress and anxiety by releasing happy hormones and there by experiencing happiness in life. Rajyogini Jyoti mentioned that we have become slave to liquor. We must always remember that by will power we can do whatever we wish, can overcome any evil and strong will power can be achieved through Rajyoga Meditation. To get rid of addiction we must refrain from bad company, listen and watch positivity and try our best to fill thyself with positivity. The more we connect ourselves with the Supreme father the loneliness of mind will recede, life will be filled with happiness and there will no room for addiction.

News in Hindi:

सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्यपान निषेध सप्ताह का आयोजन किया गया ।इसी कड़ी में आज ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांति शिखर भैरोगंज में सेमिनार बी.के ज्योति दीदी जी और बी.के गीता दीदी जी के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें युवा समाजसेवी अंकित मालू के साथ सामाजिक न्याय विभाग के जिला संचालक श्री बघेल जी, समाज सेविका श्रीमति पुष्पा मेहंदी रत्ता जी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों, पदार्थों के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं व समाज को अवगत कराना है ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए जनचेतना का निर्माण हो सके। ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी जी ने मद्यपान को रोकने के लिए बहुत ही सुंदर उपाय बताते हुए कहा की आज व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा .तनाव व चिंता से ग्रस्त होने की वजह से करता है ।यदि तनाव चिंता से मुक्त रहने का सहज समाधान मिल जाए, तो व्यक्ति नशा की ओर जाए ही ना ।और तनाव मुक्ति का सहज उपाय है राजयोग का नियमित अभ्यास राजयोग के द्वारा हम अपनी बॉडी में हैप्पीनेस हारमोंस रिलीज कर सकते हैं ,जिसके द्वारा हम अपने जीवन में आनंद का अनुभव कर सकते हैं ।अतः अपने जीवन में आनंद पाने के लिए इन व्यसनों की आवश्यकता नहीं होती। दीदी जी ने कहा की शराब को हमने पकड़ा है शराब ने हमें नहीं ।इस बात का हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए संकल्प शक्ति के द्वारा हम जो चाहे सो कर सकते हैं किसी भी बुराई पर विजय प्राप्त किया जा सकता है और यह संकल्प शक्ति मेडिटेशन के द्वारा दृढ़ होती जाती है। दीदी जी ने कहा नशे से बचने के लिए बुरे संग से बचना चाहिए और सकारात्मक बातें सुनना देखना चाहिए, जितना हम स्वयं को सकारात्मकता से भरपूर रखेंगे ।परमात्मा को साथी बनाएंगे, उतना मन का खालीपन अकेला पन समाप्त होगा। और जीवन खुशियों से भर जाएगा।नशा के लिए जीवन में कोई स्थान ही नहीं बचेगा

Subscribe Newsletter