‘Be Yogic To Remain Disease Free’ – Five day program to mark International Yoga Day

Kadma( Haryana ): The Brahma Kumaris of Jhojhu Kalan service center,  Kadma, started a five day program to mark International Yoga Day. The theme of this program was ‘Be Yogic To Remain Disease Free‘.

Jaldheer Singh Kalkal, Block Education Officer,  Badhra, Dr. Misbah, Medical Officer,  BK Vasudha, Incharge of Brahma Kumaris in the area, Bishan Singh Arya, Yoga Teacher and Pranacharya Harikishan Rana, inaugurated this program with a candle lighting ceremony.

BK Vasudha, Incharge of Brahma Kumaris in the area, while speaking on this occasion said that Yoga and Rajayoga are excellent methods to build immunity and remain disease free. We can make our life happy by adopting daily practice of Rajayoga Meditation and breathing exercises called Pranayam. It can help us keep both our mind and body healthy.

Jaldheer Singh Kalkal, Chief Guest and Block Education Officer, Badhra, said that Yoga empowers us physically,  mentally,  socially and spiritually.  Our thoughts become positive and we can create goodwill in the society.  We must make Yoga part of our daily routine to remain disease free. He praised the Rajayoga Meditation technique taught by the Brahma Kumaris and said that it’s practice can definitely make Bharat prosperous again.

Dr. Misbah, Special Guest and Medical Officer at Primary Health Center Kadma, described Meditation along with medicine as being essential for remaining healthy.  Meditation is very important in today’s times as it increases morale and positivity.

Bishan Singh Arya, Yoga Teacher,  shed light on Yoga and Pranayam. Because of yoga, India is known throughout the world.  We must maintain this.

BK Jyoti guided everyone through a Rajayoga Meditation session and taught the technique to concentrate mind and become peaceful.

News in Hindi:

कादमा( हरियाणा): योग और राजयोग कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता का भरपूर स्रोत है जिससे मनुष्य आशावादी बनता है और उनमें आध्यात्मिकता का विकास होता है जो किसी भी बीमारी को हराने के लिए रामबाण हैं यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझू-कादमा शाखा के तत्वावधान  में अंतररष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कादमा सेवाकेंद्र पर आयोजित “योग युक्त बनो, रोगमुक्त बनो” विषय पर क्षेत्रीय  प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। गौरतलब है कि “योग युक्त बनो रोगमुक्त बनो” विषय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बाढड़ा जलधीर सिंह कलकल, मेडिकल ऑफिसर डॉ मिस्बाह, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, बिशन सिंह आर्य, प्राचार्य हरिकिशन राणा आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया। ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा की हर रोज योग, प्राणायाम और मेडिटेशन को जीवन में अपनाकर खुशहाल बनाएं। उन्होंने कहा योग और राजयोग शरीर और आत्मा दोनों को स्वस्थ रखने का एकमात्र उपाय है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बाढड़ा जलधीर सिंह कलकल ने कहा कि योग हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक व आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाता है जिससे हमारे विचार सकारात्मक होते हैं और हम समाज में एक सद्भावना का वातावरण बना सकते हैं। उन्होंने कहा की योग और प्राणायाम को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए तभी हम रोगमुक्त बन सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी  ने ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा दी जाने वाली शिक्षाओं और राजयोग मेडिटेशन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके नियमित अभ्यास से अवश्य ही भारत सोने की चिड़िया पुनः बन सकता है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कादमा की मेडिकल ऑफिसर डॉ मिस्बाह ने स्वस्थ रहने के लिए मेडिसिन के साथ मेडिटेशन को आवश्यक बताया और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में योगाभ्यास बहुत आवश्यक है जिससे मनोबल बढ़ता है सकारात्मकता जीवन में आती है। योग शिक्षक बिशन सिंह आर्य ने योग और प्राणायाम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि योग और प्राणायाम द्वारा भारत देश का नाम पूरे विश्व में चमका है इसको बनाए रखना अब हम सभी के हाथ में है। ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराते हुए मन को एकाग्र, शांत करने की विधि बताई।

 

Subscribe Newsletter