“Golden World for Kids” Program by Brahma Kumaris, Chapara

Chapara ( Andhra Pradesh ): The Brahma Kumaris Chapara Centre in Andhra Pradesh conducted a program for school students on the theme “Balalu Bangaru Lokam” (“Golden World for Kids“).  In this program, games and cultural activities were conducted on values in which children gained some very good experience about spirituality and values.

Gifts were given for the winners in the games and also for the management staff. This program was conducted at Trilok Bhavan premises and all experienced good and positive vibrations. The program was conducted by BK Sudha, BK Mohini, BK Rajyam and BK Chandrika.

News in Hindi :

बच्चों का स्वर्णिम विश्व- ब्रह्माकुमारीज 
 
जैसे हम बड़ों को आध्यात्म ज्ञान की आवश्यकता है ठीक उसी तरह बच्चों को भी अपने संस्कार और गुणों से परिचित होना जरूरी है। बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और इस मौके को देखते हुए आंध्रप्रदेश में ब्रह्माकुमारीज के छपारा सेंटर में बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों को आध्यात्म और उनके गुणों से जुड़ी कुछ एक्टिविटी कराई गई। कार्यक्रम का नाम बहुत ही सुंदर गोल्डन व्लर्ड फॉर किड्स रखा गया। बच्चों का स्वर्णिम विश्व। स्कलू के कई बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। अंत में बच्चों को बाबा का वरदान और गिफ्ट दिया। बीके सुधा, बीके मोहिनी,बीके राज्यम और बीके चन्द्रीका बहन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मददद की।

Subscribe Newsletter