Bahal Brahma Kumaris Felicitated on National Doctor’s Day

Bhiwani ( Haryana ): On National Doctor’s Day, the Brahma Kumaris of Bahal encouraged and appreciated the Doctors,  Nurses and Paramedical staff of their area by felicitating them.

BK Shakuntala,  Incharge of Brahma Kumaris in the area,  said that the medical fraternity has worked on the frontline as Corona Warriors during this pandemic.  The whole nation is grateful for their selfless service.  On Doctor’s Day,  we are honoring this noble profession.  During the pandemic,  doctors and paramedical staff did not care for their own safety and leaving behind their families,  worked for saving people’s lives. We bow down in front of these doctors who did their duty in the hour of need. She urged people to honor members of the medical fraternity today for selfless service of humanity.  She prayed for their well being and safety.

Dr. Sunil Chawla felicitated the Brahma Kumaris sisters with shawls on this occasion.

Dr. Ajit said that the Second Wave of the coronavirus pandemic was a testing time for doctors.  But with patience and courage,  we managed to stay safe ourselves and saved the lives of others as well.

Dr. D. P. Bura and Dr. Sharmila Bura of Public Welfare Hospital,  Behal and Dr. Sunil and Dr. Surendra Sangwan of Children’s Hospital, Behal, thanked the Brahma Kumaris Organization for this initiative.

All the doctors were felicitated with fruits, sweets and Godly literature.

 

News in Hindi:

 

प्रजा पिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा बहल की ओर से चिकित्सक दिवस पर बहल कस्बे की आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर्स ,नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी ।

इस अवसर पर केंद्र संचालिका बी के शकुन्तला ने कहा कि पिछले 18 महीने से सभी डॉक्टर्स ने कोरोना वारियर्स बनकर अपने जान की भी परवाह किये बिना कोरोना संक्रमितों की सेवा की है ।आज चिकित्सक दिवस पर सारा राष्ट्र उनके अदम्य साहस और सेवा भाव के आगे नत मस्तक है । आज का दिन इस नोबल प्रोफेशन को सम्मानित करने का दिन है । आगे उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नही की कोरोना काल मे लाखों लोगों के कीमती जीवन को इन्ही डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने बचाया है । जब हम अपने घरों में सुरक्षित रूप से बंद होकर बैठे थे तब ये डॉक्टर्स  घरों से बाहर आकर,अपने परिवारों से दूर रहकर हमारे परिवारों को बचाने में लगे हुवे थे । उन्होंने आगे कहा कि आज के दिन हम अपने उन बहादुर डॉक्टर्स को भी याद करते हुवे नमन करते हैं जो अपने कर्तव्य से विमुख नहीँ हुवे और दूसरों के प्राण बचाने में अपने प्राणों की आहुति दे दी ।

उन्होंने समाज के सभी वर्गों का आव्हान करते हुए कहा कि आज सब मिलकर तमाम उन डॉक्टर्स ,नर्सेज और इससे जुड़े हुवे कर्मचारियों का दिल से सम्मान करें जो इस मुश्किल वक्त में अपनी जान  जोखिम में डाल कर कोविड-19 के रोगियों की सेवा कर रहे हैं । उन्होंने सभी डॉक्टर्स के स्वस्थ,सुरक्षित रहने की मनोकामना की । इस अवसर पर डॉ सुनील चावला ने बी के बहनो का शाल ओढा कर सम्मान किया ।

डॉ अजीत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर हमारे लिए भी परीक्षा से कम नही थी परन्तु साहस और धीरज के साथ स्वयम भी सुरक्षित रहे और ओरों को भी सुरक्षित कर पाए । मानव कल्याण अस्पताल बहल के डॉ D P बूरा व डॉ शर्मिला बूरा ने, चिल्ड्रन अस्पताल बहल के डॉक्टर सुनील ने, डॉ सुरेन्द्र सांगवान ने ब्रह्माकुमारीज संस्था का धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर सभी डॉक्टर्स को फल ,मिठाई व ईश्वरीय साहित्य देकर सम्मानित किया गया ।

 

Subscribe Newsletter