Azadi Ka Amrit Mahotsav Program By Brahma Kumaris Chhindwara

Chhindwara( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Vishwa Darshan Bhawan in Chhindwara,  held a program to mark the 75th year of Indian Independence with ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ program.  Sashi Sharma, Famous actress from Mumbai and Ayurvedic doctor Prakash Tata were the Chief guests on this occasion. Along with BK Ganesh and the Special guests,  the program was inaugurated with a candle lighting ceremony.

Sashi Sharma shared her experience of being with Brahma Kumaris for 15 years in an emotional manner. She said that in this busy life with hectic schedules,  the Brahma Kumaris center is a peaceful haven for us. During Covid-19,  the spiritual knowledge of Brahma Kumaris helped us increase our ability to fight disease.  She thanked the Brahma Kumaris sisters for helping her live a peaceful and happy life for the last 15 years.

Dr. Prakash Tata said that he came in contact with Brahma Kumaris since 1998 through BK Dr. Yogendra and also visited Mount Abu.  The Supreme Soul is also the Supreme Surgeon.  Under its grace, he has been practicing Ayurvedic medicine on the international level. He has cured many famous people like cricketer Sanath Jaisurya of Sri Lanka.

BK Ganesh talked about the program ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’. It aims to make Bharat ‘Vishwa Guru’ or World Teacher again through spiritual,  religious and social initiatives.  We all must contribute to this new nation building effort. Godly gifts were given to all on this occasion.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के विश्व दर्शन भवन में .आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर .मुंबई से पधारी .सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शशि शर्मा .एवं .छिंदवाड़ा की माटी में जन्मे सपूत .आयुर्वेदिक आचार्य डॉक्टर प्रकाश टाटा की गरिमामय उपस्थिति मेंब्रम्हाकुमारी गणेश जी दीदी के .सानिध्य में .दीप प्रज्वलन .कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया .इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अभिनेत्री शशि शर्मा जी .ने .ब्रम्हाकुमारी से जुड़े विगत 15 वर्षों के अनुभव .भावुक .भाव से .प्रस्तुत किया .उन्होंने बताया कि भागदौड़ की .जिंदगी में काफी .बिजी लाइफ के साथ .तनावपूर्ण माहौल में ब्रह्माकुमारी सेंटर हमारे लिए शांति का शेल्टर रहा कोविड-19 में ब्रह्माकुमारी का ज्ञान हमारे लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम किया .यदि आज हम और हमारा परिवार एवं मित्र संबंधी सभी सुरक्षित रहें तो यह हमारे ऊपर शिव बाबा की छत्रछाया रही उसको तहे दिल से बारंबार धन्यवाद है हम विगत 15 वर्षों से ब्रम्हाकुमारी बहनों की मार्गदर्शन में सुखमय जीवन बिता रहे हैं हमारे जीवन में आने वाली समस्याएं एवं तूफान तोहफा जैसे लगता है यह ईश्वर की अनुपम सौगात है कि विपरीत परिस्थिति में मुस्कुराना सीख गए इसी क्रम में आयुर्वेदिक आचार्य डॉक्टर प्रकाश डाटा ने बताया .की .1998 से बीके .डॉक्टर .योगेंद्र के द्वारा ब्रह्माकुमारीज के संपर्क में आया और माउंट आबू भी गया और और.विश्व नियंता शिव बाबा जिसका दूसरा नाम बैद्यनाथ बाबा है उनकी छत्रछाया से मैं .अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक का प्रचार प्रसार कर तामिया की जड़ी बूटियों द्वारा इलाज कर विश्व पटल पर छिंदवाड़ा .का नाम अंकित करने का पुरुषार्थ कर रहा हूं मैंने श्रीलंका के क्रिकेटर सनत जयसूर्या का भी स्पाइनल कॉर्ड का आयुर्वेदिक द्वारा इलाज किया और भी आज ठीक है .यह शिव बाबा की ही कृपा है कि आज विश्व स्तर पर इस तरह का पुरुषार्थ कर रहा हूं अंत में ब्रह्माकुमारी .गणेश ी . बहन ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी माउंट आबू राजस्थान में इस अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे इसी अमृत महोत्सव में हम अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर विश्व गुरु बनाने का आध्यात्मिक धार्मिक सामाजिक शैक्षिक स्तर पर सार्थक प्रयास करें .हम अपने भीतर आध्यात्मिकता को ईश्वरी सौगात दी गई आरोपित कर .अपने खुद के और राष्ट्र के नव निर्माण में सहभागी बने यही शिव बाबा की आप लोगों के प्रति शुभकामनाएं हैं अंत में सभी का दीदी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया यह वह ईश्वरी सौगात दी गई

Subscribe Newsletter