Awareness Program on World Tuberculosis Day

Chhatarpur ( Madhya Pradesh ): The Health Wing of the Rajyoga Education and Research Foundation (RERF), in collaboration with Brahma Kumaris of Kishor Sagar in Chhatarpur, held a mass awareness program on World Tuberculosis Day.  Called ‘My Bharat,  Healthy Bharat’, the event was held under the ‘Azadi ke Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore Project’ of Brahma Kumaris.  Dr. Sharad Chaurasia, District TB Officer of Chhatarpur, and Deepti Jain of the Media Wing of the Health Department,  came as guests for this program.

Dr. Sharad Chaurasia said that Prime Minister Narendra Modi has kept 2025 as the deadline for making Bharat TB free. To achieve this, the Health Department is working on a ‘Full Resolve, Joint Efforts’ Program.  Today, we would like to inform people that the Government had full arrangements to treat TB patients free of cost. But people are unable to benefit from it because of certain misunderstandings. We hope that you all will become aware and give this information to your near and dear ones as well.

BK Shailja, Incharge of Brahma Kumaris in Chhatarpur,  said that the Health Wing of RERF is aiming that, in addition to disease treatment,  there is also prevention, so that people do not fall sick. For this, it is important to make them aware of a healthy lifestyle having balanced food, exercise,  deep sleep and mental empowerment.

About 250 people benefitted from this program.  All were given Godly gifts.

News in Hindi:

स्वस्थ जीवनशैली के साथ मानसिक रूप से सशक्त होना जरूरी है -ब्रह्माकुमारीज
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत राजयोगा फाउंडेशन के स्वास्थ्य प्रभाग द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस पर “मेरा भारत स्वस्थ भारत”जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
उक्त कार्यक्रम में छतरपुर जिला क्षय अधिकारी डॉ. शरद चौरसिया एवं स्वास्थ्य विभाग मीडिया अधिकारी  दीप्ति जैन का आगमन हुआ I
डॉ.शरद चौरसिया जी ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2025 तक भारत को  टी.बी मुक्त बनाने का लक्ष्य लिया है और उसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ‘पूर्ण संकल्प, संयुक्त प्रयास’  कार्यक्रम कर रहा है और आज हमारा इस आध्यात्मिक केंद्र पर आने का उद्देश्य है आप सभी को टी.बी रोग के प्रति जागृत करना कि सरकार क्षय रोगियों का फ्री इलाज करती है लेकिन कई भ्रांतियों में फंसे होने के कारण जनता उनका लाभ नहीं उठा पाती है तो आप सभी से यही आशा करते हैं कि आप स्वयं जागरूक होकर अपने  संबंध संपर्क वालों को भी जागरूक करें और सरकार की मदद करें I
ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा सभी अतिथियों का फूल एवं तिलक के द्वारा स्वागत किया गया इसी तारतम्य में छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन ने कहा  ब्रह्माकुमारीज का मेडिकल विंग यह प्रयास कर रहा है कि रोग निदान के साथ-साथ रोग हो ही नहीं उसके लिए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक करना ,जिसमें संतुलित आहार, व्यायाम, गहरी नींद के साथ-साथ मानसिक रूप से सशक्त होने की आवश्यकता है I
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों सहित लगभग 250 भाई – बहने मौजूद रहे I   कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात, लिटरेचर एवं प्रसाद प्रदान किया गया I

Subscribe Newsletter