Annual festival on 10 years of service in ‘Shivalaya’, Khajuraho

Khajuraho ( Madhya Pradesh) : The annual festival was celebrated on the occasion of completion of 10 years of ‘Shivalaya’,  Brahma Kumaris center in Khajuraho. BK Shailja said kindness and compassion are very important in life. It has been taught in our Indian culture to have compassion for living beings. Today in the changing environment, spiritual empowerment is needed for kindness and compassion.

CISF Director Urvashi, Vyapar Mandal President Naresh Soni, CMO Basant Chaturvedi, President Arun Awasthi, Mint Bundela Hotel Honor Prithvi Singh, Naugaon Rani Sahiba Maya Sarwani, Hotel Lake Side Honor Avinash Tiwari, India Hotel were the chief guests in the program. Owner Jamuna Prasad Mishra, journalist Sunil Pandey, social worker Ramgopal Sharma, social worker Kamlesh Upadhyay, senior journalist Rajeev Shukla, journalist Tulsidas Soni, journalist Vinod Bharti, Advocate Union President Virendra Tiwari, BJP District Minister Sanjay Rackwar, Scheduled Tribe Cell President Rammilan Adivasi, Councilor Durga Patel from Jatkara, Businessman Parvendra Agarwal, Hemlata Awasthi, CISF personnel, Naogaon Seva Kendra in-charge BK Nanda and other dignitaries were present.

The program started with BK Rajni, Neerja, Rachna honoring and welcoming the guests, with Gamcha, Vaiz, Tilak followed by a welcome dance performance by Sarita Singh. Khajuraho Seva Kendra in-charge BK Vidya welcomed all the guests by the word Suman and narrated the whole saga from the beginning of services in Khajuraho till now. She specially remembered the cooperation of Brijendra Singh alias Mama Guide, and thanked everyone whose cooperation was received in this work after which the lamp was lit.

BK Kalpana coordinated the stage and explained the full form of CISF as: C- Careful means take care of everyone by staying vigilant; I- who inspire; S- Safety, whose presence enthuses security and F- Family who despite staying away from their families give feeling of family.

BK Nanda threw light on the importance of time. Thereafter Kumari Roshni presented a dance. The function was attended by 200 people.

News In Hindi:

हमारी भारतीय संस्कृति दया करुणा का भाव रखना सिखाती है- ब्रह्माकुमारी शैलजा* जीवन में दया और करुणा का बहुत महत्व है प्राणी मात्र के लिए दया का भाव रखना हमारी भारतीय संस्कृति में सिखाया गया है आज बदलते परिवेश में सबसे ज्यादा आवश्यकता दया करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण की है। इस आध्यात्मिक सशक्तिकरण की नींव रखने वाले ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा जिनका हर वर्ष 18 जनवरी पर पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके त्याग तपस्या के बल पर ही यह संस्था दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि कर रही है और अनवरत मानवता की सेवा में लगी हुई है।

उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय खजुराहो के भवन ‘शिवालय’ के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिक उत्सव मनाया गया, इस आयोजन में छतरपुर सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी शैलजा बहन जी ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआईएसफ डायरेक्टर उर्वशी जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश सोनी, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी जी, अध्यक्ष अरुण अवस्थी जी,मिंट बुंदेला होटल ऑनर पृथ्वी सिंह जी, नौगांव रानी साहिबा माया सरवानी, होटल लेक साइड ऑनर अविनाश तिवारी, इंडिया होटल ओनर जमुना प्रसाद मिश्रा जी, पत्रकार सुनील पांडे, समाजसेवी रामगोपाल शर्मा, समाजसेवी कमलेश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला, पत्रकार तुलसीदास सोनी, पत्रकार विनोद भारती, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, भाजपा जिला मंत्री संजय रैकवार जी, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राममिलन आदिवासी जी,जटकरा से पार्षद दुर्गा पटेल, बिजनेसमैन परवेंद्र अग्रवाल, श्रीमती हेमलता अवस्थी, सीआईएसएफ के जवान ,नौगांव सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी नंदा बहन जी अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बीके रजनी, नीरजा, रचना बहन द्वारा गमछा, वैज, तिलक द्वारा अतिथियों के सम्मान एवं उनके स्वागत से की गई तत्पश्चात बहन सरिता सिंह द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। खजुराहो सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने शब्द सुमन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया और खजुराहो में अपनी सेवाएं शुरू करने से लेकर अब तक की पूरी गाथा सुनाई और जिन लोगों ने भी खजुराहो में अपना सहयोग दिया जिसमें विशेष रूप से बृजेंद्र सिंह उर्फ मामा गाइड के सहयोग को याद किया। और इस कार्य में जिसका भी सहयोग मिला सभी का धन्यवाद किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कराया गया।
मंच का संचालन करते हुए ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन ने सीआईएसएफ का फुल फॉर्म बताया C-केयरफुल माना जो सतर्क रहकर सब की देखभाल करते हैं,I-इंस्पायर जिनसे प्रेरणा मिलती है,S-सेफ्टी जिनकी होने से सुरक्षा का अनुभव होता है,F-फैमिली जो स्वयं अपनी फैमिली से दूर रहकर दूसरों को पारिवारिक भावना का अनुभव कराते हैं।
ब्रह्माकुमारीज नंदा बहन जी ने समय के महत्व पर प्रकाश डाला तत्पश्चात कु रोशनी के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम में 200 लोगों ने भाग लिया और अंत में सभी ने ईश्वरीय प्रसाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

 

Subscribe Newsletter