Anniversary of BK Centre and Seminar for Chartered Accountants in Ajmer

Ajmer ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Dwarka Nagar, Ajmer, celebrated the Anniversary of their Centre “Shiv Vardaan Bhawan.” Special Invitees for this function were BK Lalit, Secretary and the Chartered Accountant of the Brahma Kumaris; BK Shanta, Zonal Director of Ajmer, along with BK Bhanu, Secretary of the Social Activities Group, and BK Sandeep from Mount Abu.

Sharing wonderful memorable experiences, how with timely help God has transformed his life, left the audience of Divine Family from all over Ajmer in tears of joy and thrill.

A Seminar was arranged for all the Chartered Accountants, Chief Accountants, Senior Accountants, all others connected with the Accounts Department, and for the Students of Chartered Accountancy, which was mainly addressed by BK Lalit and BK Shanta.

BK Lalit highlighted the topic “Gift of Happiness.” He said that “Goodwill and Best Wishes” are most valuable in our life. Hence, with utmost faith in God and with our Goodwill for the benefit of the entire World, we can transform impossible into possible. As the five elements are always essential for our life, so is happiness needed consistently for the soul. Therefore, the Source to provide Happiness must also be permanent, which can be no one other than God Himself. We need to be optimistic and always remain positive in thoughts, through which happiness will remain in your life permanently.

Chartered Accountants Mr. H P Jain and Mr. Sunil Nigam; Mr. Prakash Jain, President of All Religions Friendly Association; Mrs. Seema Pathak, Lioness; Dr. Chhablani of Bharat Vikas Parishad; Mrs. Asha, Social Worker and Director of Seva Clinic, and many elite citizens attended the seminar.

BK Shanta greeted all those who are associated with the services relentlessly rendered through Shiv Vardaan Bhawan.

BK Jyothi and the BK Sisters of the Ajmer Zone welcomed all the guests and the audience and BK Rupa coordinated the program.

News In Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा द्वारका नगर के शिव वरदान भवन का वार्षिकोत्सव रविवार को माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमारीज के सेक्रेटरी और चार्टर्ड अकाउंटेंट राजयोगी बी के ललित भाईजी,अजमेर सम्भागीय संचालिका राजयोगिनी शांता बहन,सोशल एक्टिविटी ग्रुप के सेक्रेटरी ब्रह्माकुमार राजयोगी बी के भानू भाई और राजयोगी सन्दीप भाई और सभी बी के भाई बहनोके सानिध्य में हर्षोल्लास से मनाया गया।
बी के ललित भाइजी ने बी के परिवार को जहाँ अपने जीवन का रमणीक अनुभव सुनाया वही अपने अद्भुत जीवन परिवर्तन में परमात्मा की मदद की बातोंसे सभी के नेत्रों को स्नेहाश्रु से नम कर दिया।इस अवसर पर अजमेर सम्भाग की लगभग सभी सेवाकेंद्र संचालिका बहनो ने भी उपस्थिति दी ।
शाम को आयोजित चार्टड अकॉउंटेन्ट,सीनियर लेखाधिकारी,मुख्य लेखाधिकारी और अकॉउंट से संबंधित कार्यभार संभालने वाले एवम सी ए के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यशालामे आपने गिफ्ट ऑफ हैप्पीनेस विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शुभ भावना और शुभकामना हमारे जीवन में विशेष महत्व रखती है इसीलिए परमात्मा में प्रगाढ़ निश्चय रख हम इस विश्व कल्याण की भावना से असंभव को भी संभव बना सकते हैं। जिस प्रकार जीवन मे पांच तत्त्वों की सदा आवश्यकता है ठीक ऐसे ही खुशी भी आत्मा को परमानैंट चाहिये तो उसका सोर्स भी परमानेंट होना चाहिए।तो वह सप्लायर कोई और नही स्वयँ परमात्मा है अतः स्वतः सकारात्मक रहे तो खुशी बनी रहेगी। राजयोगनी शांता बहन ने शिव वरदान भवन की सेवाओं को सभी को बधाई दी इस कार्यक्रम में सीए एचपी जैन जी, सीए सुनील निगम, सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन लायनस सीमा पाठक ,भारत विकास परिषद से डॉ छबलानी,सेवा क्लीनिक सनचलिका समाजसेवी आशा जी आदि के साथ साथ ही शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बी के रूपा बहन द्वारका नगर सेवा केंद्र की संचालिका ने सभी का आभार व्यक्त किया। बी के ज्योति बहन और समस्त अजमेर संभाग। से उपस्थित ब्रह्माकुमारी। बहनों ने सभी का। स्वागत किया। और केक कटिंग कर अपनी खुशी जाहिर की । कार्यक्रम का संचालन बी के रूपा ने किया ।

Subscribe Newsletter