Ambassador of Peace and Spiritual Icon Award to Brahma Kumaris Nasik

Nasik ( Maharashtra ): On the occasion of the 75th Birthday of BK Vasanti, the Brahma Kumaris of Nasik held ‘Amrit Mahotsav‘ (a Platinum Jubilee Celebration) at Prabhu Prasad Hall in Nasik. BK Vasanti was awarded with an ‘Ambassador of Peace’ Award by Dr. Manjusha Darade, Chief Secretary of State BJP Women’s Wing. She was also awarded with a ‘Spiritual Icon’ Award by Rajesh Bedmutha from the Smith Harsh Education Academy. A Blood Donation Camp was also organized by the Public Welfare blood bank on this occasion.

Jain monks from Jain Sthanak Kalanagar; Shrikant Beni of Vasant Vakhyanmal; Lokesh Parakh of Parakh Classes; Vatsaltai Khaire, Social Worker; Ranjana Bhansi, Former Mayor; Archana Thorat and Arun Pawar, Social Workers; along with journalists of various newspapers, congratulated BK Vasanti at this program.

Satish Chandra Shukla, Head of Akhil Bharatiya Purohit Sangh, said that the presence of BK Vasanti is illuminating this whole place. We are all benefitting from her energy.

BK Vasanti inaugurated the Blood Donation Camp in which many members of the Brahma Kumaris family donated blood. Dr. Shailendra Vaidya of the Public Welfare Blood Bank said that the blood collected from Rajayogis will definitely give health and inspiration to many.

75 saplings were distributed to prominent citizens and 75 lamps were lit to mark the occasion. Satish Shukla of Purohit Sangh recited Vedic mantras to congratulate BK Vasanti.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी वासंतदीदी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर
गणमान्य व्यक्तियों की ओर से शुभकामनाएँ
नासिक : अखिल भारतीय पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वासंतदीदी की उपस्थिति सभी को प्रकाशित कर रही है| दीदीजी  की ऊर्जावान वक्तव्य  से हम हमेशा लाभान्वित होते हैं इसे गौरव उद्गार  सतीश शुक्लजी ने म्हसरूल स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था के स्थानीय मुख्य सेवा केंद्र प्रभु प्रसाद हॉल में 24 अक्टूबर को आयोजित ब्रह्मकुमारी वासंतदीदीजी  के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर उच्चारे |  इस अवसर पर कलानगर स्थित जैन स्थानक  से जैन मुनि, वसंत व्यख्यानमाल के श्रीकांत बेनी, पारख क्लासेस  के लोकेश पारख, नगर सेविका  वत्सलताई खैरे, पूर्व महापौर रंजना भांसी, नगर सेविका अर्चना थोरात, नगर सेवक अरुण पवार सहित विभिन्न समाचार संगठनों एवं पत्रकारों के प्रतिनिधियों ने दीदी जी को बधाई दी। भाजपा महिला प्रदेश महासचिव एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजूषा दराडे ने वसंती दीदीजी को शांति दूत पुरस्कार से सम्मानित किया, जबकि स्मित हर्ष अकादमी की ओर से राजेश बेदमुथा ने वासंती दीदीजी को आध्यात्मिक आयकोन  पुरस्कार से सम्मानित किया।
सबसे पहले रक्तदान शिविर का उद्घाटन वासंती दीदीजी  ने किया। अमृत ​​महोत्सव के अवसर पर जनकल्याण ब्लड बैंक द्वारा आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमार भाई-बहनों ने रक्तदान किया। जनकल्याण ब्लड बैंक  के समन्वयक डॉ. शैलेंद्र वैद्य ने कहा कि नियमित रूप से पवित्र और राजयोगी का ध्यान करने वाले राजयोगियों का यह रक्तसंग्रह निश्चित रूप से कई लोगों के लिए जीवनदायी और प्रेरणादायी होगा।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को 75 पौधे वितरित किए गए। साथ ही दीदी जी के अमृत महोत्सव की स्मृति में 75 दीप जलाए गए। पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ल ने दीदी जी का वैदिक मंत्रोच्चार से अभिनंदन किया।

समर्पित बहनों ब्रह्माकुमारी शक्ति दीदी ब्रह्माकुमारी वीनू दीदी, ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ब्रह्माकुमारी मंगल दीदी आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास किया।

Subscribe Newsletter