‘All India Drug and Tobacco Free’ Youth Campaign Event in Brahma Kumaris HQ

Abu Road (Rajasthan): The All India Anti-Drug and Anti-Tobacco Youth Campaign organized by the Medical Wing of the Brahma Kumaris and Rajyoga Education and Research Foundation, was conducted as a special event for the awareness of youth by the National Health Mission.

In his address on the subject of how the tobacco industry is targeting young people, the chief guest of the program, Praveen Sinha from the World Health Organization (WHO), Delhi, said that, every year 8 million people become victims of this pit of death before their time. The sole objective of big tobacco companies is to make children and young people addicted to this poison.

Dr. Pratap Middha, Vice-Chairman of the Medical Wing, Mount Abu, said that we all understand the harmful effects of tobacco, but people do not take it seriously because everyone believes that it has been socially accepted.

Dr. Banarasilal Sah, Secretary of Medical Wing, delivered a welcome speech.

Dr. Sachin Parab, Joint Secretary of Medical Wing, said that today, movies, songs, and many Padma Shri award-winning actors are promoting and advertising tobacco and similar things.

BK Usha said that any person turns towards addictions due to lack of self-power. And if the purpose of life is not clear, they turn towards it. Due to lack of goals, people are influenced towards negativity. By the time they realize it, it’s already too late, and stepping back becomes difficult. Therefore, spiritual knowledge is necessary to transform such individuals.

At the end of the program, a vote of thanks was given by Dr. S.N Dhaulpuriya, Nodal Officer, NTCP, Rajasthan.

News In Hindi:

आज तंबाकु उद्योग हर तरह से युवाओं को कर रहा टारगेट।
-आध्यत्मिक जीवन से युवा नशामुक्त हो बन रहे राजयोगी।
-राजयोगी जीवन ही युवाओं को कुमार्ग-कुसंग से मुक्त कर सकता है।
-80 लाख लोग हर साल नशा चक्रव्यूह में फंस जान गंवाते।

आबू रोड (राजस्थान) : ब्रह्माकुमारीज़ और राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग की ओर से चलाए जा रहे अखिल भारतीय नशा एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने युवाओं की जागृति के लिए विशेष आयोजन रखा। आज तंबाकु उद्योग कैसे युवाओं को टारगेट कर रहा है। इस विषय पर अपना संबोधन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण सिन्हा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), दिल्ली ने कहा कि यह राज की बात मैं अपने वीडियो प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताता हूं जिस बात को हर कोई नहीं समझ पाता। समय बदला, जमाना बदला, सालों बीत गए पर कहानी वही है।
नशा तंबाकु युवाओं को लुभाती है, ललचाती है, लोगों को अपना शिकार बनाती है। हर साल 80 लाख लोग मौत के इस कुंए में गिरकर समय से पहले इसका शिकार बनते हैं। तंबाकु को अब कंपनियां एक स्वस्थ्य विकल्प भी बताती है ताकि 80 लाख लोग इस चक्रव्यूह में फंस कर जान गंवा बैठें। उन्हें यह फर्क नहीं पड़ता कि उनका नया शिकार कौन है। उनका शिकार छोटे बच्चे भी होते हैं। बड़ी-बड़ी तंबाकु उत्पादक कंपनीयां का एक ही उद्देश्य है बच्चों और युवाओं को इस जहर का शिकार बनाना।
शिव गांजा भांग पीया तो हम क्यों नहीं पी सकते
डॉ प्रताप मिढ़ा, माउंट आबू, उपाध्यक्ष, मेडिकल विंग ने कहा कि हम सब समझते हैं कि तंबाकु नुकसानदेह लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते, इसलिए कि सबको लगता है कि यह समाज में सहज स्वीकारता हो गया है। एक ने हमें कहा शिव गांजा भांग पीया तो हम क्यों नहीं पी सकते। सभी आये अतिथि के लिए स्वागत भाषण डॉ. बनारसीलाल साह, माउंट आबू सचिव, मेडिकल विंग ने किया। डॉ सचिनपरब संयुक्त सचिव, मेडिकल विंग ने कहा कि आज फिल्मों, गानों और कई पद्मश्री अवार्ड लिया हुआ अभिनेता तंबाकु और जैसी चीजों को सेरोगेट एडवरटाइज कर प्रमोट कर रहे हैं।
लक्ष्यविहिन होने के कारण लोग बुराई की ओर प्रभावित हो जाते हैं
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी बीके ऊषा ने कहा कि कोई भी इंसान व्यसनों की तरफ आत्म शक्ति की कमी के कारण मुड़ता है। और इसके साथ जीवन का लक्ष्य स्पष्ट नहीं हो तो इस ओर मुड़ जाते हैं। लक्ष्यविहिन होने के कारण लोग बुराई की ओर प्रभावित हो जाते हैं। जब तक रिलाईज हो तब तक देर हो जाती है तथा कदम पीछे करना आसान नहीं होता है। इसलिए ऐसे लोगों को परिवर्तीत करने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सबका धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस.एन. धौलपुरिया नोडल अधिकारी, एनटीसीपी, राजस्थान ने किया।

Subscribe Newsletter