Alirajpur Brahma Kumaris Inspire “Positive Thinking” for Students

Alirajpur ( Madhya Pradesh ) : “Students are brilliant and they posses a lot of talent. As the Mother Earth keeps all the valuable jewels in its heart, Mother Earth gifts these jewels to such people who are eager to posses them and are trying to achieve with enthusiasm. The brain of the students is a treasure of valuable jewels. Identify the vast source of these valuable jewels, through aspiration try to achieve these jewels with enthusiasm. You will easily acquire these rare gifts from the abundant source of your subconscious mind,” said BK Narayan at Saraswati Primary and Higher Secondary School while speaking to the students. He also said that with this infinite talent and merit you will reach a topmost position.

World famous scientist Thomas Alva Edison liberated the whole world from darkness.  But no one can guess how badly Edison was scolded and screamed at by his teachers in his childhood days. Those were the most painful moments in the life of Edison. He was considered the most weak and useless student in his class. But no one thought that Edison would register 1500 inventions in 70 years of his life by effectively using his talent and creating a new history. He gave a new dimension; he not only filled light in his life but enlightened the whole world.

Always remember that the seed of success is always sown in our inner mind. By our positive thoughts we can create our own bright future. Students simply have to identify their talent and give a new direction. You should beware people who scold you and try to diminish your will power. You should always be in the company of people who love and care for you and encourage you. You should always run away from people who fight, criticize and are backbiting.

BK Arun Gehlot gave an introduction of the Brahma Kumaris. He instructed the students to see God as a point of light, or remember God with interest and repeat in your mind that by your infinite mercy I am becoming talented. I am intelligent, I will surely be successful, and success is my birthright.  These positive thoughts should be repeated especially in the morning. As soon as you wake up in the morning, wish good morning to the Supreme Soul and repeat these positive thoughts within the first ten minutes, by which our inner mind is awakened. All the inert powers in our own self will start awakening, and with this state of your inner mind you can receive good marks in your exams and be successful in life.

BK Baliram, principal of the school, said that prayers and meditation from the heart of students will bring peace to the inner mind of the students and a student with a pleasant mind can only become intelligent. Meditation will sharpen our mind and increase our inner strength. For this reason, along with studies, meditation also should be incorporated in the life of a student so that he will be successful.

At the conclusion of the program, BK Madhuri led everyone in practicing meditation.

News in Hindi:

सकारात्मक  विचार जीवन के उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं।
“`प्रत्येक विद्यार्थी प्रतिभाशाली है और अदभुत प्रतिभा का भंडार उसी प्रकार उस के पास सुरक्षित रखा हुआ है, जिस तरह पृथ्वी बहुमूल्य रत्नों को अपने हृदय में सुरक्षित रखे हुए है। पृथ्वी इन रत्नों का उपहार ऐसे व्यक्तियों को सहर्ष भेंट करती है जो इन्हें पाने की अदभुत लालसा रखते हैं और उत्साह से प्रयास करते हैं। विद्यार्थी का मस्तिष्क अमूल्य रत्नों की विशाल खान है। पहचानिये रत्न के इस अनन्त स्रोत को, अंकाक्षा के माध्यम से इन अमूल्य रत्नों को पाने के लिए उत्साहपूर्वक प्रयत्न कीजिए। आप निश्चित ही अपने अवचेतन मस्तिष्क के विशाल रत्न क्षेत्र से दुर्लभ रत्नों का उपहार पाएंगे। photo no.115837 यह विचार माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने स्थानीय सरस्वती शिशु बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि
यह असीम प्रतिभा और योग्यता आप को सर्वोत्तम शिखर पर पहूँचा देगी। विश्व विख्यात विज्ञानिक थामस एल्वा एडीसन जिन्होंने पूरे संसार को अंधकार से छुटकारा प्रदान किया। उस एडीसन ने अपने बचपन में अपनी अध्यापिका से जितनी फटकारें, झिड़कियाँ खाई, आप उसका अनुमान ही नहीं लगा सकते। वे क्षण उसके लिए कितने कष्टदायी थे। उसे कक्षा का सबसे कमजोर और निकम्मा छात्र घोषित कर दिया गया। पर किसी को क्या पता था कि वह एडीसन अपने 70 वर्षीय जीवन  में अपनी प्रतिभा का सदुपयोग करके 1500 अदभुत अविष्कारों को पंजीकृत कर देगा ।एक नया इतिहास रचेगा। कक्षा के सर्वाधिक कमजोर छात्र ने  अपनी असीम प्रतिभा को पहचान कर उसे सप्रयास निखारा। एक नया आयाम दिया और आज अपने जीवन को ही नहीं बल्कि पूरे संसार को उज्जवल प्रकाश से परिपूर्ण कर गया। सदा याद रखें की  हमारे आंतरिक मन में ही सफलता का बीज समाया हुआ होता है । हमारे सकारात्मक विचार ही उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं ।विद्यार्थीयो  को बस इतना ही प्रयास करना है कि आप को केवल अपने मस्तिष्क की इस प्रतिभा को पहचान कर उसे नई दिशा प्रदान करनी है। उन लोगो से बचना है जो आप को डांटते है,  फटकारते हैं, मनोबल तोड़ते हैं।उन लोगो की संगति में रहना है जो तुम्हे प्यार करते हैं,  पुचकारते है, उत्साहित करते हैं। लड़ाई झगड़े करने वाले, निंदा चुगली करने वाले लोगो से दूर भागना है। photo no.110355 ब्रह्माकुमार अरुण गहलोत ने संस्था का परिचय देते हुए विषय के बारे में बताया कि भगवान के बिन्दू रूप को देखते रहो या अपने इष्ट को याद करते रहो और एक शब्द मन में रिपीट करते रहो आप की असीम कृपा से मै प्रतिभावान बन रहा हूं । मैं बुद्धिमान हूं मैं अवश्य सफल होगा सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है प्रत्येक दिन सवेरे उठते ही परमात्मा से गुड मॉर्निंग करिए और 10 मिनट अपने अंदर इन सकारात्मक विचारों को दोहराई है जिससे हमारा अंतरमन जागृत हो उठेगा हमारी सोई हुई शक्तियां जागृत होने लगेगी और इसी अंतर्मन के द्वारा आप अपने पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं आप जीवन में अच्छी सफलता को छू सकते हैं ।photo no.120051 विद्यालय प्राचार्य भ्राता बलिराम जी ने कहा की एक सच्चे मन की प्रार्थना ,मेडिटेशन  विद्यार्थियों के  अंतर्मन को शांत करती है और एक शांत मन वाला विद्यार्थी ही विवेक व बुद्धि वान बन सकता है ।योग हमारी बुद्धि को तीक्ष्ण बनाता है , आंतरिक शक्ति को बढ़ाता है। इसीलिए विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ मेडिटेशन को आवश्यक रूप से जीवन में शामिल करने से विद्यार्थी अच्छी सफलता को प्राप्त कर सकता है कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी माधुरी बहन ने सबको योग का अभ्यास कराया ।

Subscribe Newsletter